बांसवाड़ा जिले में तैनात महिला नायब तहसीलदार के साथ कई महीनों से शराब के लिए मारपीट करता रहा बेरोजगार पति, अब दर्ज कराया मामला
उदयपुर, संवाद सूत्र। आदिवासी जिला बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में नियुक्त महिला नायब तहसीलदार से उसका बेरोजगार पति शराब के लिए पिछले कई महीनों से मारपीट करता आ रहा था। काफी समझाइश के बाद भी वह नहीं माना तो अंत में पीड़िता ने अपने पति के खिलाफ सोमवार को महिला थाने में मामला दर्ज कराया। पीड़िता नायब तहसीलदार दीपिका कटारा की दर्ज मामले में बताया गया कि 4 जून 2015 को उसकी शादी बांसवाड़ा जिले के ही कलिंजरा क्षेत्र के आंबा जीबेला गांव के रोहित कुमार खांट से हुई थी। तब दोनों बेरोजगार थे लेकिन उसने तहसीलदार परीक्षा पास कर ली…