बांसवाड़ा : लालीवाव मठ में विराट धार्मिक महोत्सव के चौथे दिन उमड़ा श्रृद्धालुओं का ज्वार
ग्रामीणों और शहरवासियों के साथ दूर-दूर से भी बड़ी संख्या में आए हैं भक्तगण, मन्दिरों और साधु-संतों के दर्शनों के लिए उमड़ी आस्था, आकर्षण जगा रहे तपस्वियों के डेरे, दिन भर जारी रही यज्ञ मण्डप एवं भागवत पारायण धाम की परिक्रमा बांसवाड़ा, 23 नवम्बर/सदियों से धर्म-अध्यात्म की अलख जगा रहे लालीवाव मठ में चल रहे आठ दिवसीय विराट धार्मिक महोत्सव के चौथे दिन शनिवार को समूचे परिक्षेत्र में मेले जैसा माहौल परवान पर चढ़ने लगा है। बांसवाड़ा शहर और गांवों, कस्बों से बड़ी संख्या में श्रृद्धालुओं की आवाजाही बढ़ने के साथ ही आस-पास के राज्यों से भी भक्तगण लालीवाव आकर…