बांसवाड़ा : युवा महोत्सव लियो इन्टरनेशनल परिसर में मनाया गया
मनोहारी लोक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन, वक्ताओं ने आयोजनों को बताया यादगार कहा - कला-संस्कृति और साहित्य परम्पराओं के संरक्षण पर जोर बांसवाड़ा, 11 दिसम्बर/ब्लॉकस्तरीय युवा महोत्सव लियो इन्टरनेशनल महाविद्यालय परिसर में भाजपा जिलाध्यक्ष एवं सामाजिक चिन्तक लाभचन्द पटेल के मुख्य आतिथ्य में बुधवार को समारोहपूर्वक हुआ। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों के रूप में पंचायत समिति के प्रधान बलवीर रावत, जीजीटीयू के अकादमिक सलाहकार प्रो. डॉ. महिपालसिंह राव, डॉ. मालिनी काले, रमेशचन्द्र अहारी, गुलफरात पठान, नायब तहसीलदार जसकिरण हुवोर, रंगकर्मी सतीश आचार्य, दर्शना त्रिवेदी, लियो कॉलेज निदेशक मनीष त्रिवेदी, अनिल चौहान, कल्पना मेहता, कीर्ति सोलंकी, संदीप जोशी आदि…