मारपीट कर छीनी नकदी व कार

उदयपुर, 6 फरवरी : शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में एक बड़ी लूट की घटना सामने आई। पीड़ित जितेंद्र सिंह (32) निवासी मकराना हाल उदयपुर ने बताया कि 4 फरवरी को सुरेश डांगी और अन्य ने उसे और उसके साथी को रोककर मारपीट की और उनकी कार छीन ली। इतना ही नहीं घटना में पीड़ित का iPhone 13 और 2 लाख 60 रुपए की नकदी भी लूट ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है।

दुकानदार से 2 लाख छीनकर आरोपी फरार
उदयपुर, 6 फरवरी : शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र के ढीकली रोड पर 4 फरवरी की रात चोरी की एक बड़ी वारदात हुई। पीड़ित कमलेश सिंह पुत्र भीम सिंह राव निवासी यूआईटी कॉलोनी अपनी दुकान बंद कर रहा था। दुकान के पूरे दिन का लगभग करीब 2 लाख रुपए कलेक्शन उसने एक छोटे बैग में डाल रखा था। वह जैसे ही शटर बंद करने लगा, तभी भूपेश वैष्णव पुत्र गोपालदास वैष्णव निवासी कमलोद बैग लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

कार की टक्कर से युवक घायल, चालक फरार
उदयपुर, 6 फरवरी : जिले के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र के जलपका गांव में एक लापरवाह चालक ने तेज गति से वाहन चलाते हुए युवक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार घटना 3 फरवरी की शाम 5 बजे के आसपास की है जब गोविंद पुत्र नगजी के भतीजे को एक कार चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए पीछे से टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायल युवक का इलाज जारी है।

तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आकर बाइक सवार घायल
उदयपुर, 6 फरवरी : जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र के बडूंडिया गांव में एक तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आकर बाइक सवार युवक पंकज सिंह पुत्र मनोहर सिंह राठौड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना 3 फरवरी दोपहर 3.30 बजे के आसपास की बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। घायल युवक की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

गुरु गोविंद सिंह स्कूल में छात्रों के दो गुटों में झगड़ा
उदयपुर, 5 फरवरी : शहर के चेतक सर्कल स्थित गुरु गोविंद सिंह स्कूल में दो छात्र गुटों के बीच झगड़ा हो गया, जिससे दोनों पक्षों के छात्रों के बीच मारपीट हुई। इस घटना में दो छात्रों को चोटें आईं और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

पुलिस के अनुसार भंवरलाल तेली निवासी चंपा कॉलोनी अंबामाता ने रिपोर्ट दी कि उसका बेटा राहुल तेली स्कूल की 11वीं कक्षा में पढ़ता है। 5 फरवरी की सुबह 10 बजे वह स्कूल गया था। दोपहर 12:30 बजे सूचना मिली कि राहुल का स्कूल के कुछ अन्य छात्रों से झगड़ा हो गया। इस दौरान मोहम्मद अयान नाम के एक छात्र ने किसी वस्तु से उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे राहुल को चोट आई।

वहीं जाकिर हुसैन निवासी धानमंडी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसका बेटा शाहनवाज भी 11वीं कक्षा के जी सेक्शन में पढ़ता है, उसी दिन दोपहर को स्कूल के कुछ छात्रों से झगड़े के दौरान शाहनवाज के सिर पर चोट लगी है। आरोप है कि राहुल तेली और उसके साथियों ने शाहनवाज को रोककर मारपीट की। घटना की सूचना मिलने पर हाथीपोल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से झगड़े की सटीक जानकारी जुटाई जा रही है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!