राजसमंद  जिले में हुए विभिन्न मामलों में  प्रकरण दर्ज

  • थानाधिकारी राजनगर ने मदनलाल पिता भेरा भील उम्र 25 साल निवासी मगरा बस्ती बडगाव  जिला उदयपुर को अवैघ रूप से 3 नग गुल्ला मय 03 फीट फयुज बत्ती विस्फोटक सामग्री अपने कब्जे मे रख परिवहन करने पर विरूद्व करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया।
  • थानाधिकारी कांकरोली ने चतरसिह पिता दौलतसिह उम्र 23 साल निवासी बागोटा थाना राजनगर को अवैध रूप से धुम्रपान सामग्री अपने कब्जे मे रख परिवहन करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया।
  • थानाधिकारी केलवाडा ने रमेश कुम्हार पिता केशुलाल कुम्हार उम्र 45 साल निवासी कुंचौली पुलिस थाना केलवाडा को अवैध रूप से धुम्रपान सामग्री अपने कब्जे मे रख परिवहन करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया।
  • थानाधिकारी चारभुजा ने ईष्वरसिंह पिता मोहनसिंह जाति रावत उम्र 46 साल निवासी चाट का गुडा थाना दिवेर एवं पप्प्ूसिंह पिता रामसिंह जाति रावणा राजपुत उम्र 45 साल निवासी जोज थाना चारभुजा को अवैध रूप से 50 देषी घूमर शराब एवं 3 लीटर हथकड शराब अपने कब्जे में रख परिवहन करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया।
  • थानाधिकारी चारभुजा ने चतरा राम  पिता ओगुलाल जाति भील उम्र 28 साल निवासी पडाव चौकी मानावतो का गुडा थाना चारभुजा को अवैध रूप से एक लोहे की तलवार अपने कब्जे में रख लोगों का डराना धमकाने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया।
  • थानधिकारी आमेट ने गंगाराम पिता मोती जी जाति कहार उम्र 53 साल निवासी कहार बस्ती लक्ष्मीपुरा गाडरीयावास थाना आमेट को अवैध रूप से 9 लीटर देशी अवैध हथकडी शराब को बिना अनुज्ञा पत्र के साथ रख परिवहन करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया।
  • थानाधिकारी श्रीनाथ मंदिर ने तेजपाल पिता भगवत सिह लोधाउम्र 40 साल निवासी लोधा घाटी नाथद्वारा को अवैध रूप से धुम्रपान सामग्री अपने कब्जे मे रख परिवहन करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया।
  • थानाधिकारी देवगढ ने परमेश्वरसिह पिता दीपसिहजी जाति रावत उम्र 37 वर्ष पैशा मजदुरी निवासी पावटिया कूकरखेडा थाना भीम को अवैध रूप से प्लास्टिक के कट़्टे में तीन कार्टुनों में प्रत्येक कार्टुन में 48-48 पव्वे देषी शराब घुमर के रख परिवहन करना कुल 144 पव्वे जिनमें से प्रत्येक में 180 एम.एल देषी मदिरा अपने कब्जे मे रख परिवहन करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया।
  • थानाधिकारी दिवेर ने जीवाराम पिता मदनलाल ओड उम्र 38 साल निवासी रातडीया वडला  थाना देवगढ को अपने कब्जे मे अवैध विस्फोटक सामग्री रख परिवहन करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया।
  • थानाधिकारी दिवेर ने हेमसिंह पिता नारायाण सिंह रावत उम्र 34 साल निवासी बाधाना थाना दिवेर को अवैध रूप से सामुदायीक स्वाथय कैन्द्र व विघालय की 100 मीटर की परीधी में धुर्मपान सामग्री अपने कब्जे मे रख परिवहन करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया।
  • थानाधिकारी राजनगर ने योगेश पिता देवीलाल भील उम्र 23 साल निवासी डिप्टी थाना राजनगर को अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री अपने कब्जे मे रख परिवहन करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • थानाधिकारी चारभुजा ने विरूद्व अभयसिह पिता हिमसिह राजपूत उम्र 32 साल निवासी जवारिया थाना केलवा को अवैध रूप से 48 पव्वे देषी मदिरा अपने कब्जे मे रख परिवहन करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया।
  • थानाधिकारी केलवाडा ने तुलसीराम पिता चौनाराम जाति भील उम्र 25 साल निवासी भेवडिया की भागल, पासुन थाना केलवाडा को अवैध रूप से 5 बोतल देशी महुए के अवैध शराब अपने कब्जे मे रख परिवहन करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया।
  • थानाधिकारी केलवाडा ने भैराराम पिता पेमाराम जाति भील उम्र 25 साल निवासी उमर का ओडा गवार थाना केलवाडा को अवैध रूप से विस्फोेटक सामग्री 5 गुल्ले व 8 फीट लाल रंग की फयुज बत्ती अपने कब्जे मे रख परिवहन करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया।
  • पुलिस थाना कांकरोली पर प्रार्थी श्री दिनेश पिता स्व. श्री वरदीचन्द जी मीणा उम्र 29 साल पेशा मजदुरी निवासी काडा डिप्टी खेडा थाना राजनगर 2. श्री उदयलाल पिता परसराम रेगर निवासी खिमा खेडा थाना नाथद्वारा ने विरूद्व अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी की मोटर साईकिल दिनांक 09.09.2023 को सुपर टेक डायमण्ड टुल्स रिको एरिया धोईन्दा थाना कांकरोली की पार्किग मे खडी की जो वापस देखा तो नही मिली कोई अज्ञात बदमाषान चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना कुवांरियां पर प्रार्थी अर्जुन पिता भवानीराम जी जाति रावत उम्र 25 साल निवासी जुणदाखेडी थाना कुवारिया ने श्री नारायण लाल उम्र 9 वर्ष ,नरेन्द्र रावत उम्र 8 साल एवं लडकी पुजा उम्र 6 वर्ष की पानी मे डुबने से मृत्यु होने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना केलवाडा पर प्रार्थी श्री गोवर्धन लाल पिता दौलत राम मेघवाल उम्र 53 साल निवासी पावटीया केलवाडा ने श्रीमती नोजी बाई प्रार्थी की ंकुए मे पैर फिसने से कुए मे गिरने पर मृत्यु हो जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना केलवा पर प्रार्थी श्री ने विरूद्व कस्तुरी पुत्री नाथु जी जाति बागरिया निवासी तासोल थाना केलवा, रोशनलाल बागरिया पुत्र हरजी बागरिया निवासी तासोल पुलिस थाना केलवा, हरजी पिता नाथु बागरिया निवासी तासोल पुलिस थाना केलवा द्वारा प्रार्थी की भैस चोरी कर ले जाना एवं वापस नही देकर जातिगत गालिया देकर अपमानित करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना नाथद्वारा पर प्रार्थी श्री ने विरूद्व अमरचन्द पिता रामा जी जाट उम्र 50 वर्ष नि. देपुर थाना नाथद्वारा द्वारा जाति गत अपषब्दो से अपमानित कर मारपीट करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना नाथद्वारा पर प्रार्थी अमरचन्द पिता रामा जी  जाट उम्र 56 साल निवासी देपुर  थाना नाथद्वारा ने विरूद्व पन्नालाल पिता रामा खटीक, रोषनी बाई पत्नी पन्नालाल जाति खटीक, राकेष पिता पन्नालाल जाति खटीक, महेन्द्र पिता पन्नालाल जाति खटीक, विजय पिता पन्नालाल जाति खटीक निवासियान देपुर थाना नाथद्वारा द्वारा प्रार्थी के साथ मारपीट करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना रेलमगरा पर प्रार्थी श्री रामेष्वर लाल पिता मोडीराम जी जाति कुमावत उम्र 42 वर्ष निवासी माउ थाना रेलमगरा ने विरूद्व भैरूलाल पिता लालूराम जी जाति कुमावत उम्र 45 वर्ष वगैरा 04 कस निवासी माउ थाना रेलमगरा द्वारा आपराधिक षड्यंत्र रचकर अपने पद व कर्तव्यों के दायित्व से हटकर आर्थिक लाभ लेकर प्रार्थी के साथ धोखाधडी करते हुऐ कुट रचना कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्रार्थी स्वामित्व आधिपत्य की भूमि का पट्टा मुल्जिम के पक्ष में जारी करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना रेलमगरा पर प्रार्थी श्री पवन पिता हरिषचन्द्र जी जाति माहेष्वरी उम्र 46 वर्ष निवासी नाथद्वारा ने विरूद्व अमरसिंह पिता चन्दनसिंह जी जाति राजपुत उम्र वयस्क निवासी नाथद्वारा (तेलियो का तालाब) थाना नाथद्वारा द्वारा कुट रचना कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्रार्थी के साथ धोखाधडी करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना रेलमगरा पर प्रार्थी श्रीमति नोसर पत्नि रतनलाल जी जाति जाट उम्र 55 वर्ष निवासी सोनियाणा थाना रेलमगरा ने विरूद्व बाबुलाल पिता लक्ष्मण जी जाति ब्राहम्ण वगैरा 13 कस निवासी सोनियाणा थाना रेलमगरा द्वारा प्रार्थीया की जमीन मे अनाधिकृत रूप से प्रवेष कर बाड काट कर नुकसान कारित करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना भीम पर प्रार्थी कुपसिह पिता घीसासिह जाति रावत उम्र 40 वर्ष निवासी कालादेह पुलिस थाना भीम ने विरूद्व पप्पुसिह आयु व्यस्क निवासी घाटा थाना भीम द्वारा प्रार्थी की नाबालिक पुत्री को घर से बहला फुसला कर भगा कर ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना देवगढ पर प्रार्थी श्री ने विरूद्व किशनसिह पिता गेनसिह जाति रावत, हेमसिह पिता गोपालसिह, भंवरीदेवी पत्नि गोपालसिह जाति रावत निवासीयान नई आबादी विजयपुरा, कामलीघाट थाना देवगढ़ द्वारा प्रार्थी का रास्ता रोक मारपीट करना, चौटें पहुचाने, जाति सुचक शब्दों से अपमानित करना एवं नीचा दिखाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जंाच जारी है।
  • पुलिस थाना केलवाडा पर प्रार्थी श्री तुलसीसिंह पिता धुलाजी राजपुत निवासी कणुजा, उपलावास, थाना केलवाडा ने विरूद्व अज्ञात मुल्जिम द्वारा प्रार्थी के होटल से विधुत वाईरिंग चुरा ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना केलवाडा पर प्रार्थी श्री भीमसिंह पिता पृथ्वीसिंह जी जाति राजपुत उम्र 33 वर्ष, निवासी समीचा, मैफावतो का वास थाना केलवाडा ने श्री रमेषसिंह पिता लालसिंह जाति राजपुत उम्र 14 वर्ष  को खेत मे घास काटते समय सर्प के काटने से मृत्यु हो जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना देवगढ पर प्रार्थी श्रीमती प्रिती सेन पिता परसा सेन उम्र 28 साल निवास ताल थाना देवगढ ने विरूद्व राजेष पिता श्याम जी, श्याम पिता रूपलाल, प्रेमी देवी पत्नि श्यामलाल निवासीयान पटेल नगर भीलवाडा, श्रीमती माया पिता श्यामलाल जी हाल निवासी गंगापुर भीलवाडा द्वारा प्रार्थीया से दहेज मांगना व प्रताडित करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • थानाधिकारी चारभुजा ने श्रीमती लेहरी बाई पत्नि देवीसिंह जी जाति दसाणा उम्र 35 वर्ष निवासी अमरतीया थाना चारभुजा, श्रीमती दाखु बाई पत्नि जयसिंह जी जाति दसाणा उम्र 40 वर्ष निवासी धानीन थाना चारभुजा, श्रीमती रतनीबाई पत्नि सोहनसिंह जी जाति दसाणा उम्र 37 वर्ष निवासी गुड़लीया थाना चारभुजा, श्रीमती सन्तोष पत्नि जोरसिंह जी जाति दसाणा उम्र 45 वर्ष निवासी धानीन थाना चारभुजा, श्रीमती केशर दसाणा पत्नि अर्जुनसिंह जी जाति चदाणा उम्र 19 वर्ष निवासी गुड़लिया थाना चारभुजा को शंाती भग के आरोप में गिरपतार किये।
  • थानाधिकारी भीम ने भावेश कुमार पिता अशोक कुमार उम्र 26 साल जाति हरिजन निवासी बरार पुलिस थाना भीम को शंाती भग के आरोप में गिरपतार किया।
  • थानाधिकारी देवगढ ने श्रवणसिह पिता मोहनसिह जाति रावत उम्र 24 साल निवासी हीरा की बस्‍सी थाना देवगढ़, भंवरलाल पिता बालुराम जाति रेगर उम्र 30 साल निवासी सुरतपुरा पंचायत कांकरोद थाना देवगढ़, विकास कुमार पिता रतनलाल यादव उम्र 21 साल निवासी शिलालन्‍दपुर थाना अमरसर तहसील शाहपुरा जिला जयपुर हाल सुभाष नगर थाना देवगढ़, भीमसिंह पिता सुल्‍तानराम जाति जाट (बिजानिया) उम्र 23 साल निवासी सिमारला जागीर थाना रिंगस तहसील श्रीमाधोपुर जिला सीकर को शांती भंग के आरोप में गिरपतार किया।
  • थानाधिकारी आमेट ने गंगाराम पिता मोती जी जाति कहार उम्र 53 साल निवासी कहार बस्ती लक्ष्मीपुरा गाडरीयावास थाना आमेट को प्रकरण सं. 229/2023 धारा 16/54 एक्साईज एक्ट में गिरपतार किया।
  • थानाधिकारी देवगढ ने परमेश्वरसिह पिता दीपसिहजी जाति रावत उम्र 37 वर्ष पैशा मजदुरी निवासी पावटिया कूकरखेडा थाना भीम को प्रकरण सं. 360/23 धारा 19/54 आबकारी एक्ट में गिरपतार किया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!