राजसमंद जिले क विभिन्न मामलो में हुए प्रकरण  दर्ज 

  • थानाधिकारी राजनगर ने सुुरेश पिता बिहारीलाल बंजारा उम्र 32 साल निवासी केशरपुरा थाना कांकरोली द्वारा अवैघ रूप से 02 किलो 500 ग्राम गांजा मादक पदार्थ के साथ परिवहन करने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
  • थानाधिकारी कांकरोली ने शंकरलाल पिता अमरा जी खटीक उम्र 58 साल निवासी अम्बिका चौक जल चक्की पुलिस थाना कांकरोली को अवैध रूप से 56 पव्वे देशी अवैध शराब का परिवहन करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया ।
  • थानाधिकारी केलवाडा ने धन्नालाल पिता डाउराम मोगियां उम्र 35वर्ष निवासी छुहारो की घाटी कम्बोडा थाना केलवाडा को अवैध रूप से शराब 50 पव्वे देशी परिवहन करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया।
  • थानाधिकारी केलवा ने भोपालसिंह पिता मनोहरसिंह जाति राजपुत उम्र 29 साल निवासी केलवा हाल आखरिया थाना केलवा द्वारा अवैध देशी घुमर के 52 पव्वे कब्जे मे रख परिवहन करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया।
  • थानाधिकारी चारभुजा ने उदयसिंह पिता जयसिंह जाति सोलंकी राजपूत उम्र 46 साल निवासी बोरी थाना चारभुजा को अवैध देषी 1.5 लीटर हथकड शराब बिना किसी वैध लाईसेन्स के अपने कब्जे में रख परिवहन करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया।
  • थानाधिकारी आमेट ने ईश्वर सिह पिता श्री रघुनाथ सिह जी जाति राजपुत निवासी टाकडी की भागल थाना आमेट को अवैध देशी घुमर के 55 पव्वे कब्जे मे रख परिवहन करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया।
  • थानाधिकारी रेलमगरा ने ौरू जोगी पिता टीडा जोगी उम्र 46 साल जाति जोगी निवासी रेवलिया थाना भदेसर जिला चितौडगढ को अवैध विस्फोटक सामग्री अपने कब्जे मे रख परिवहन करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया।
  • थानाधिकारी रेलमगरा ने नारायण लाल पिता प्यार चन्द्रजी कुमावत उम्र 38 साल निवासी भुरवाडा थाना रेलमगरा को अवैध रूप से अस्पताल के सामने  टेप को कर्णभेदी आवाज मे बजाने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया।
  • थानाधिकारी नाथद्वारा ने रतन पिता लोगर जी रावत निवासी कुरावड जिला उदयपर को अवैध रूप से अवेध 65 देशी मदिरा के पव्वे अपने कब्जे मे रख परिवहन करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया।
  • थानाधिकारी खमनोर ने मांगु पिता रूपा जाति गमेती उम्र 55 साल निवासी खेडा की भागल सलोदा थाना खमनोर को अवैघ रूप से देषी मदिरा 180 एमएल के 54 पव्वे रख परिवहन करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया।
  • थानाधिकारी देवगढ ने मंगलसिह पिता नवलसिंह जाति रावत उम्र 32 साल निवासी पिथा का गुडा थाना देवगढ को अवैध रूप से धारदार चाकु लेकर आम जन में भय व्याप्त करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया।
  • थानाधिकारी देवगढ ने सोहनसिंह पिता देवीसिंह रावत उम्र 43 साल निवासी सोहनगढ थाना देवगढ को अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री लेकर परिवहन करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया ।
  • थानाधिकरी दिवेर ने प्रभुलाल पिता सोहनलाल कलाल उम्र 32 साल निवासी ननाणा थाना दिवेर को अवैध रूप से धारदार हथियार रख कर आम रास्ते पर आने जाने वाले लोगो को डराना धमकाने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया।
  • थानाधिकारी भीम ने बलबीरसिह पिता रूपसिह रावत नि गोदाजी का गाव को अवैध रूप से 53 पव्वे घुमर अवेध शराब रख परिवहन करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया।
  • थानाधिकारी केलवाडा ने शम्भुलाल पिता बाबुलाल जाति लौहार उम्र 25 साल निवासी आंतरी थाना केलवाडा  को अवैध रूप से स्कुल परिसर के पास धम्रपान सामग्री बेचने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया।
  • थानाधिकारी केलवा ने भगवतीलाल पिता गणेष जाति भील उम्र 40 साल निवासी बोरज थाना राजनगर को अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री परिवहन करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया।
  • पुलिस थाना राजनगर पर प्रार्थी श्रीमती पुष्पा देवी पत्नि दुर्गाशंकर प्रजापत उम्र 52 वर्ष निवासी देवथडी थाना राजनगर ने विरूद्व राधा देवी पत्नि सुरेश कुमार प्रजापत निवासी देवथडी थाना राजनगर द्वारा प्रार्थिया के साथ अभियुक्ता द्वारा रोककर मारपिट करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिसथाना कांकरोली पर प्रार्थीया श्रीमती ने विरूद्व लीलाराम पिता बाबुलाल मेघवाल उम्र वयस्क 2. भागीरथ उर्फ भग्गु जाट उम्र वयस्क निवासीयान बासनी खुर्द थाना मावली जिला उदयपुर द्वारा प्रार्थीया के साथ सम्बन्ध रख ब्लेकमेल करने की रिपोर्टदी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
            धारा 107-151 व 109 सी0आर0पी0सी में गिरफतार व्यक्ति:-
  • थानाधिकारी कांकरोली ने धर्मराज पिता नन्द लाल जी जाति भील उम्र 30 साल निवासी भगवान्दा कला थाना कांकरोली को शांति भंग करने के आरोप में गिरफतार किया गया।
  • थानाधिकारी चारभुजा ने भैरुलाल पिता नाथुलाल जाति सुथार उम्र 55 साल निवासी झीलवाडा थाना चारभुजा, धर्मसिंह पिता जवाहरसिंह जाति रावणा राजपुत उम्र 40 निवासी आयत्री थाना चारभुजा को लोक शांति भंग करने के आरोप में गिरफतार किया गया।
  • थानाधिकारी खमनोर ने सुरेषसिंह पिता लक्ष्मणसिंह राजपूत उम्र 35 साल निवासी लालेरा की भागल झालों की मदार थाना खमनोर को लोक शांति भंग करने के आरोप में गिरफतार किया गया।
  • थानाधिकारी नाथद्वारा ने लक्ष्मणसिह पिता सवसिह राजपूत निवासी केसूली थाना खमनोर, शंकरलाल पिता छगन लाल खटीक निवासी पिपरडा भटा थाना राजनगर, विशाल खटीक पिता देवीलाल खटीक पिपरडा थाना राजनगर को शांती भग के आरोप में गिरपतार किया।
  • थानाधिकारी भीम ने साहेल पिता बाबुभाई निवासी सिगवा जिला अहमदाबाद, अमीर पिता नूरमोहम्मद मंसूरी बोहरा निवासी हुसेन नगर नरोडा, मोहीन पिता उस्मान गनी मुसलमान निवासी सुन्दरम नगर अजीतमील थाना बापुनगर अहमदाबाद गुजरात को शाती भग के आरोप में गिरपतार किया।
    जिले में दर्ज प्रकरणों में गिरफतार मुल्जिम:-
  • थानाधिकारी राजनगर ने सुरेश  पिता बिहारीलाल बंजारा उम्र 32 साल निवासी केशरपुरा थाना कांकरोली को प्रकरण संख्या 78/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में गिरपतार किया।
  • थानाधिकारी काकरोली ने शंकरलाल पिता अमरा जी खटीक उम्र 58 साल निवासी अम्बिका चौक जल चक्की पुलिस थाना कांकरोली को प्रकरण सख्या 72/23 धारा 19/54 एक्सराईज एक्ट में गिरपतार किया।
  • थानाधिकारी चारभुजा ने उदयसिंह पिता जयसिंह जाति सोलंकी राजपूत उम्र 46 साल निवासी बोरी थाना चारभुजा को प्रकरण संख्या 47/23 धारा 16/54 आबकारी अधिनियम में गिरफतार किया गया।
  • थानाधिकारी खमनोर ने मांगु पिता रूपा जाति गमेती उम्र 55 साल निवासी खेडा की भागल सलोदा थाना खमनोर को प्रकरण सं. 44/2023 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में गिरपतार किया।
  • थानाधिकारी नाथद्वारा ने रतन पिता लोगर जी रावत निवासी कुरावड जिला उदयपर को प्रकरण सं. 99/23 धारा 20/54 आब अधिनियम में गिरपतार किया।
  • थानाधिकारी दिवेर ने प्रभुलाल पिता सोहनलाल कलाल उम्र 32 साल निवासी ननाणा थाना दिवेर को प्रकरण सं0 26/23 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में गिरपतार किया।
  • थानाधिकारी भीम ने बलवीरसिह पिता रूपसिह रावत नि गोदाजी का गांव भीम को प्रकरण सं. 51/23 धारा 19/54 एक्साईज एक्ट में गिरपतार किया।
  • थानाधिकारी देवगढ ने मंगलसिह पिता नवलसिंह जाति रावत उम्र 32 साल निवासी पिथा का गुडा थाना देवगढ को प्रकरण सं. 77/23 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में गिरपतार किया।
  • थानाधिकारी देवगढ ने सोहनसिंह पिता देवीसिंह रावत उम्र 43 साल निवासी सोहनगढ थाना देवगढ को प्रकरण सं. 78/23 धारा 5/9 (ख) विस्फोटक अधि व 286 भादस में गिरपतार किया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!