पुलिस थाना राजनगर पर प्रार्थी श्री शिवलाल पिता गणेशराम जाति खटीक उम्र 54 साल निवाी कुरज थाना कुवारिया ने विरूद्व श्रीमति पारस देवी पत्नी श्री शंकरलाल सालवी उम्र 41 साल 2 हेमलता पुत्री शंकरलाल सालवी उम्र 21 साल निवासियान बागपुरा चैराया कांकराली थाना कांकरेाली द्वारा षडयन्त्र कर प्रार्थी के साथ धोखाधडी कारित करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
पुलिस थाना राजनगर पर प्रार्थी ने विरूद्व श्री रामेश्वरलाल पिता शंकरलाल माली निवासी मालीवाडा राजनगर थाना राजनगर द्वारा प्रार्थी के साथ मारपीट कर जातिसूचक गाली गलोच करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जाॅच जारी है।
पुलिस थाना कुंवारिया पर प्रार्थीया श्रीमती रेखा हाल जेईएन कुरज ने अज्ञात मुलिजमाना द्वारा विद्युत लाइन के तार चुरा कर ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
पुलिस थाना काकंरोली पर प्रार्थी शिवशंकर कुमावत पिता गेहरीलाल कुमावत उम्र 40 वर्ष पेशा नर्सिंग आफिसर निवासी तेली मौहल्ला, धोईन्दा, पुलिस थाना कांकरोली जिला राजसमन्द ने विरूद्व जमनालाल पिता कालु जी गायरी निवासी कालारोही, सीसारमा, उदयपुर
प्रहलाद कुमावत पिता प्रभुलाल जी कुमावत उम्र वयस्क निवासी बडारडा, पुलिस थाना राजनगर जिला राजसमन्द द्वारा प्रार्थी के साथ षडयन्त्र रंज कर धोखाधडी करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जाॅच जारी है।
पुलिस थाना आमेट पर प्रार्थी ने अपनी पुत्री द्वारा अपने घर से आईब्रो कराने का कहे कर गयी जो वापस नही आई की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जाॅच जारी है।
पुलिस थाना आमेट पर प्रार्थी श्री श्रवणनाथ पिता नेनुनाथ जी जाति नाथ उम्र 26 वर्ष निवासी सेंगणवास थाना आमेट जिला राजसमन्द ने विरूद्व श्री मिठूनाथ पिता हुजा रावल जाति नाथ निवासी सालियो का खेडा थाना देवगढ वगैरा 4 कस द्वारा प्रार्थी के साथ विपक्षीयो ने छल कपट कर रूपये ऐठने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जाॅच जारी है।
पुलिस थाना नाथद्वारा पर प्रार्थी श्री दामोदर दास पिता भंवरदास वैरागी निवासी अहिल्या कुण्ड नाथद्वारा ने विरूद्व श्री अरूण कुमार पिता बुद्विलाल निवासी नाथद्वारा द्वारा प्रार्थी के साथ धोखाधडी करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जाॅच जारी है।
पुलिस थाना देवगढ़ पर प्रार्थीया कमला देवी पत्नी श्रवण कुमार उर्फ सोनु पुत्री हीरा लालजी आयु 23 वर्ष निवासी ठीकरवास खुर्द हाल निवासी नाबरीया पुलिस थाना देवगढ जिला राजसमन्द ने विरूद्व 1- श्रवण कुमार पिता नारायण लाल जी जाति सालवी उम्र बालिग वर्ष निवासी ठीकरवास खुर्द आसन पुलिस थाना देवगढ जिला राजसमन्द राज0 2- पानी देवी पत्नी नारायण लाल जी जाति सालवी उम्र बालिग निवासी ठीकरवास खुर्द आसन पुलिस थाना देवगढ जिला राजसमन्द राज0 3- नारायण लाल पिता वन्नाराम जी जाति सालवी उम्र बालिग निवासी ठीकरवास खुर्द आसन पुलिस थाना देवगढ जिला राजसमन्द राज0 द्वारा प्रार्थीया का शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित कर दहेज की मांग करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जाॅच जारी है।
पुलिस थाना देवगढ़ पर प्रार्थीया भगवती देवी पत्नी हेम सिंह जी जाति रावत उम्र बालिग निवासी पीपली का बाडिया गोसपुरा तहसील आसीन्द हाल पिता डाउ सिंह जी रावत निवासी ठीकरवा कला पुलिस थाना देवगढ जिला राजसमन्द ने विरूद्व हेम सिंह पिता कालुसिंह जी जाति रावत उम्र बालिग निवासी पीपली का बाडिया गोसपुरा तहसील आसीन्द जिला भीलवाडा राज0 द्वारा प्रार्थीया का शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित कर दहेज की मांग करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जाॅच जारी है।
पुलिस थाना बार पर प्रार्थी श्री दाउ सिंह पिता दुर्गा सिंह जाति रावत उम्र 40 साल निवासी लगेतखेडा थाना बार जिला राजसमन्द ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी की मोटरसाईकिल चोरी हो जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जाॅच जारी है।
पुलिस थाना साईबर राजसमन्द पर प्रार्थी मनीष पिता प्रेशंकर भाईमाली उम्र 26 साल लिवासी शीतला माता मन्दिर के पास राजनगर थाना राजनगर ने विरूद्व अज्ञात व्यक्ति फोरेक्स मार्केट पर ट्रडिंग के नाम पर खाते मे ऑनलाइन रूपये जमा कराने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
पुलिस थाना आमेट पर प्रार्थी श्री कन्हैयालाल पिता नारायणलाल जी जाति कुमावत उम्र 43 साल निवासी आगरिया थाना आमेट ने विरूद्व प्रभुलाल पिता गणेषलाल,मुकेष पिता भंवरलाल कुमावत, महेन्द्र पिता भंवरलाल, कुषाल पिता प्रभुलाल जातियान कुमावत निवासीयान आगरिया थाना आमेट ंहमसलाह हो प्रार्थी के फार्म में अनाधिकृत रूप से प्रवेष कर नुकसान कारित करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
पुलिस थाना आमेट पर प्रार्थी शेलेन्द्रसिह पिता नारायणसिंह सोदा उम्र 54 साल निवासी डीडवाना हाल प्रधानाध्यापक राजकीय प्राथमिक विधालय पाटिया का खेडा ने विरूद्व अज्ञात बदमाषान द्वारा रात्रि के समय स्कुल में प्रवेष कर किचन शेड का ताला तोड अन्दर प्रवेष कर अन्दर रखे पोषाहार सामान को चुरा ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
पुलिस थान केलवा पर प्रार्थी केरिग पिता केला जी जाति पुर्बिया उम्र 70 वर्ष निवासी बागुन्दडा थाना केलवा ने विरूद्व माधवलाल पिता चम्पालाल 2.सागर पिता भैरूलाल, चम्पालाल पिता लालु जी, नन्दु पत्नि चम्पालाल, गोपाल जी पिता किषनलाल, पेमाराम पिता चम्पालाल निवासीयान बागुन्दडा थाना केलवा ंद्वारा एक राय होकर प्रार्थी के मारपीट करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
पुलिस थाना खमनोर पर प्रार्थी श्री मोतीलाल पिता चमनाजी जाति गमेती उम्र 54 साल निवासी खुटा खेत झालों की मदार थाना खमनोर ने विरूद्व अज्ञात व्यक्ति नाबालिग पुत्री का दिनांक 31.01.23 को बिना बताये घर से निकल जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
पुलिस थाना देलवाडा पर प्रार्थी विनोद पटेल पिता भैरूलाल जी पटेल उम्र 22 वर्ष निवाली बुडल थाना कुराबड जिला उदयपुर ने विरूद्व मोटर साइकिल न आरजे 30 एसवाई 4903 के चालक द्वारा अपनी मोटर साइकिल को गफलत लागवाही पूर्वक चला भेरूलाल का एक्सीडेन्ट करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
पुलिस थाना देलवाडा पर प्रार्थी लक्ष्मणलाल रेगर पिता जालू जी रेगर उम्र 49 साल पैशा टायर पन्चर निवासी बाण्डा थाना आमेट ने विरूद्व कार नंबर आरजे 07 सीसी 4659 का चालक द्वारा अपनी कार को तेजगति व गफलत लागवाही पूर्वक चला कर प्रकाश का एक्सीडेन्ट करने की रिपोर्ट दीजिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
पुलिस थाना देवगढ पर प्रार्थीया श्रीमती सपना पत्नी विकमनाथ कालबेलिया आयु 20 वर्ष निवासी पितलपुरा हाल निवासी कालागुन पुलिस थाना देवगढ़ ने विरूद्व विकमनाथ पिता सागुनाथ जी जाति नाथ कालबेलिया आयु 25 वर्ष 2. सामुनाच पिता लालनाथ जी जाति नाथ कालबेलिया आयु 50 वर्ष 3. सतु पत्नी सामुनाथ जी जाति नाथ कालबेलिया उम्र 48 साल 4. श्रीमती लीला पुत्री सानुनाथ जी जाति नाथ कालबेलिया आयु 24 वर्ष निवासी पितलपुरा तहसील रायपुर पुलिस थाना रायपुर जिला भीलवाडा राज० 5. रवीना पिता मेरानाथ जी जाति नाथ कालबेलिया आयु 50 वर्ष निवासी चिताम्बा पुलिस थाना करेड़ा जिला भीलवाडा राज प्रार्थीया के साथ प्रार्थीया के पति एवं परिवारजनों द्वारा दहेज की मांग करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
पुलिस थाना देवगढ पर प्रार्थीया श्रीमती हीरा पत्नी गोवर्धननाथ जाति नाथ कालबेलिया आयु 20 वर्ष निवासी पितलपुरा हाल निवासी कालागुन पुलिस थाना देवगढ़ ने विरूद्व गोवर्धननाथ पिता नारुनाथ जी जाति नाथ कालबेलिया आयु 25 वर्ष, सन्तु पत्नी नारुनाथ जी जाति नाथ कालबेलिया आयु 50 वर्ष निवासी पितलपुरा तहसील रायपुर थाना रायपुर जिला भीलवाडा द्वारा प्रार्थीया के साथ प्रार्थीया के पति एवं परिवारजनों द्वारा दहेज की मांग करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है। धारा 107-151 व 109 सी0आर0पी0सी में गिरफतार व्यक्ति:-
थानाधिकारी काकंरोली ने पवन कुमार पिता शंकरलाल जी जाति खारोल उम्र 22 वर्ष निवासी राज्यावास थाना कांकरोली जिलाा राजसमन्द को श्रान्तिभग के आरोप में गिरपतार किया।
थानाधिकारी कुंवारिया ने प्रिंस पिता ज्ञानेष्वर वीरवाल जाति खटीक उम्र 20 साल निवासी कुरज हाल नक्षत्रा रेजिन्डेंसी जोल्वा सुरत गुजरात को शांति भग के आरोप में गिरपतार किया।
भजन गायक अनूप जलोटा व रोनू मजूमदार की जुगलबन्दी को प्रांशुल चतुरलाल के तबले की संगत मिली तो संगीतमयी शाम हुई रोशन
भजन सम्राट अनूप जलोटा के ऐसी लागी लगन... व अच्युत्तम केशवम के भ...
प्रतीक जैन
खेरवाडा. जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर योगेश गोयल द्वारा अवैध मादक पदार्थों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अंजना सुखवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खेरवाडा व राजीव ...
माईनिंग में है रोजगार और करियर के नए अवसर
उदयपुर 23 फरवरी। खनन क्षेत्र में तकनीकी नवाचार और स्थिरता के प्रति जागरूकता बढ़ाना के उद्देश्य से माइनिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के...
उदयपुर। रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर दृष्टि की अध्यक्ष डॉ. दृष्टि छाबड़ा ने आज एनआईसीसी सैलून में फायर एंड आइस फेशियल की विशेष ट्रेनिंग और डेमो दिया। इस प्रशिक्षण सत्र में उदयपुर के विभिन्न...
प्रबुद्धजन सम्मेलन में सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने की शिरकत
राजसमंद। सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने रविवार को भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में शिरकत करते हुए प्रध...
उदयपुर स्थित शिल्पग्राम में आयोजित एक कार्यक्रम में पद्मश्री सम्मान प्राप्त अनूप जलोटा पधारे,जहां युवा हास्य कवि रोहित बंसल एवं एनिमेटर एकेडमी के डायरेक्टर लक्षित कोठारी ने भेंट की...