राजसमंद जिले में विभिन्न मामलों में दर्ज हुए प्रकरण

  • थानाधिकारी केलवाडा ने शरीफ मोहम्मद पिता मुन्षी खां जी जाति मुसलमान उम्र 35 वर्ष निवासी किला कुम्भलगढ थाना केलवाडा को अवैध रूप कुम्भलगढ किले मे साईट सिन व हैण्डीक्राफट के शोरूम पर खरीदारी करने हेतु कह रहा है जिससे पर्यटक परेशान करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • थानाधिकारी रेलमगरा ने सुरेश उर्फ लाला पिता गोटुलाल जाति प्रजापत उम्र 31 साल निवासी रेलमगरा को सावर्जनिक स्थान पर धारदार छुर्रा अपने कब्जे रख मे रख आमजन मे भय उत्पन्न करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया ।
  • पुलिस थाना राजनगर पर प्रार्थी महेश कुमावत पिता किशन लाल जीम जाति कुमावत उम्र 26 साल निवासी सनवाड थाना राजनगर ने विरूद्व अज्ञात बदमाशान द्वारा रात्रि के समय कारखाने से मोटर रिवाइ्रन्डंग का  सामान चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना केलवाडा पर प्रार्थीया श्रीमती ने विरूद्व मोहन पिता श्री उदाजी भील जाति भील उम्र वयस्क निवासी चोपू तलाई कुचोली थाना केलवाडा द्वारा प्रार्थीया का अपहरण कर खोटा काम करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जाॅच जारी है।
  • पुलिस थाना आमेट पर प्रार्थी श्री भुरसिंह पिता लाल सिंह जी उम्र 58 वर्ष जाति रावणा राजपूत निवासी काजी गुडा कला थाना आमेट ने विरूद्व अज्ञात बदमाशान द्वारा प्रार्थी की बहिन श्रीमति सुरज बाई पत्नि स्व॰ श्री परसु सिंह जी उम्र 63 वर्ष निवासी गोवल थाना आमेट हाल काजी गुडा थाना आमेट की की गला रेत हत्या कर पहने हुऐ गहने लुट कर ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना खमनोर पर प्रार्थी श्री भैरूसिंह पिता गुलाबसिंह जाति राजपूत उम्र 27 साल निवासी पंवारो की पोल कुंठवा थाना खमनोर ने विरूद्व अज्ञात व्यक्ति द्वारा सच्चियायी माता के मंदिर से दान पेटी व जेवरात चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना खमनोर पर प्रार्थी श्री रतनलाल पिता उदाजी जाति कामलिया आयु 50 साल निवासी चोखावतो कि भागत खेडी सेमा थाना खमनोर ने विरूद्व अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी की नाबालिग पुत्री को बिना बताये घर से कही निकल जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थान देवगढ पर प्रार्थीया श्रीमति मीना देवी पत्नि गोकल जी भाटी निवासी ताल थाना देवगढ ने विरूद्व राहुल कोटिया पिता गिरिप भाई निवासी ताल वगैरा 4 कष द्वारा प्रार्थीया से दहेज की मांग कर प्रताडित करना एवं मारपीट करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
            धारा 107-151 व 109 सी0आर0पी0सी में गिरफतार व्यक्ति:-
  • थानाधिकारी चारभुजा ने नारायण लाल उर्फ नपीया पिता चुन्नी लाल जाति भील उम्र 24 साल पेषा मजदूरी निवासी आंवली की भागल थाना चारभुजा को शंाती भग के आरोप में गिरपतार किया।
  • थानाधिकारी देलवाडा ने मोतीलाल पिता देवाजी डांगी उमं्र 44 साल निवासी रठुजणा थाना देलवाडा को शांती भग के आरोप में गिरपतार किया ।
  • थानाधिकारी देवगढ ने रहिम मोहम्मद पिता सफी मोहम्मद उम्र 45 साल निवासी देवगढ थाना देवगढ, गणपतलाल पिता शंकरलाल सुथार उम्र 32 साल निवासी लिंकी थाना आमेट को शांती भंग के आरोप में गिरपतार किया।
    जिले में दर्ज प्रकरणों में गिरफतार मुल्जिम:-
  • थानाधिकारी राजनगर ने तोसीब शाह पिता अल्ताफ हुसैन उम्र 22 साल निवासी नायकवाडी थाना राजनगर को प्रकरण संख्या 34/23 धारा 4/25 आम्स्र एक्ट में गिरपतार किया।
  • थानाधिकारी केलवाडा ने कुन्दन उर्फ महावीर मेहता पिता विमल कुमार जाति मेहता उम्र 24 साल निवासी सदर बाजार बडी सादडी थाना बडी सादडी जिला चितौडगढ को प्रकरण सं. 08/2023 धारा 363,376(2)(झ), 376(2)(ट), 376 घ, 376घ क, 328 भादस व 3,4,5,6,9,10,16,17 पोक्सो एक्ट में गिरपतार किया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!