थानाधिकारी केलवाडा ने सत्यनारायण पिता प्रभुलाल जाति आर्चाय उम्र 32 साल निवासी केलवाडा पुलिस थाना केलवाडा को अवैध रूप से स्कुल के 100 मीटर की परिधी के अन्दर धुम्रपान सामग्री अपने कब्जे मे रख बेचने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया।
थानाधिकारी रेलमगरा ने सलीम पिता हुसैन जाति मुसलमान उम्र 23 साल निवासी वासोल थाना कांकरोली को अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर तेज आवाज में टेप रिकाॅर्डर बजाने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया।
पुलिस थाना राजनगर पर प्रार्थीया श्रीमति सुगना कुंवर उर्फ सुरज कुंवर पुत्री गोपालसिंहजी राजपुत उम्र व्ययस्क निवासी पिपरडा थाना राजनगर जिला राजसमन्द ने विरूद्व श्री हरि सिंह पिता श्री गोपाल सिंह जी, जाति राजपूत, उम्र वयस्क, निवासी पीपरड़ा, तहसील व जिला राजसमन्द द्वारा प्रार्थीया के साथ धोखाधडी कारित करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
पुलिस थाना काकंरोली पर प्रार्थी श्री अजय पिता उकाराम जी सरगरा निवासी सरगरी का वास थाना लुणी जिला जोधपुर हाल बुद्वा स्पा जावद थाना कांकरोली ने विरूद्व पृथ्वी जावा निवासी मुखर्जी चैराया कांकरोली द्वारा प्रार्थी के साथ लडाई झगडा कर मारपीट करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जाॅच जारी है।
महीला पुलिस थाना पर प्रार्थीया कालीबाई पत्नि राजु कालबेलिया उम्र वयस्क निवासी मोखुन्दा थाना रायपुर जिला भीलवाडा हाल हाउसिगबोर्ड कांकरोली ने विरूद्व राजु पिता पारू कालबेलिया निवासी मोखुन्दा थाना रायपुर जिला भीलवाडा वगेरा 4 कस द्वारा प्रार्थीया को दहेज के लिए शाररिक एवं मानसिक रूप से प्रताडित कर दहेज की की माॅग करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
पुलिस थाना केलवाड़ा पर प्रार्थी श्री गोवर्धनलाल पिता श्री नोजासिंह जाति भील उम्र 30 साल निवासी गुन्दी का भीलवाडा थाना केलवाडा जिला राजसमन्द ने अज्ञात मुलजिमान द्वा
पुलिस थाना चारभुजा पर प्रार्थी श्री प्रकाष चन्द्र जारोटिया जेईएन एवीवीएनएल चारभुजा ने अज्ञात बदमाषान विद़ुत डीपी व आॅयल चुराकर लेकर चले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
पुलिस थाना देवगढ़ पर प्रार्थीया श्रीमति सुगना देवी पिता रायमल जी जाति सालवी निवासी मालकोट थाना देवगढ ने विरूद्व भावेष कुमार पिता गिरधारी लाल जाति सालवी निवासी लसानी थाना देवगढ वगैरा 4 कष द्वारा प्रार्थीया को दहेज के लिए शाररिक एवं मानसिक रूप से प्रताडित कर दहेज की की माॅग करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
पुलिस थाना बार पर प्रार्थीया मैना पति सागर मेहरात निवासी राजोर पुलिस थाना बार ने विरूद्व नैना पिता नसीबा निवासी राजोर पुलिस थाना बार 2-रोशन पिता जफरु निवासी राजोर पुलिस थाना बार द्वारा प्रार्थीया के जमीन के कुटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधडी करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
पुलिस थाना बार पर प्रार्थी ने विरूद्व 1-बिरमसिह पिता बुदासिह रावत 2-किशनसिह पिता बुदासिह 3-गजेन्द्रसिह पिता बुद्वासिह 4-कचनदेवी पति रुपसिह रावत निवासीयान राजवा 5-कैलाश निवासी बिल्यिावास 6-मदनसिह निवासी केसरपुरा 7-गणपतसिह निवासी केसरपुरा द्वारा प्रार्थी व उसकी पत्नि के साथ मारपीट करना व प्रार्थी की पत्नि की लज्जा भग करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
पुलिस थाना चारभुजा पर प्रार्थी श्री खुषाल पिता बख्तावरमुल जाति ब्राहम्ण उम्र 26 साल निवासी झीलवाडा थाना चारभुजा ने विरूद्व शान्तीलाल पिता जीवराज जाति ब्राहमण उम्र 62 वर्ष वगैरा 9 कस सभी निवासीयान झीलवाडा थाना चारभुजा तहसील गढबोर द्वारा प्रार्थी व उसके परिवार को प्रार्थी की शादी को लेकर सामाजिक स्तर पर रूपयो की मांग करना व धमकिया देने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
पुलिस थाना रेलमगरा पर प्रार्थीया श्रीमती पूजा कुमारी रामप्रसाद पत्नि दिलिप चैहान जाति खटीक, उम्र 28 वर्ष, निवासी 131,मिडिल स्कुल, खटीको का मोहल्ला गोगुन्दा पुलिस थाना गोगुन्दा जिला उदयपुर हाल निवासी पिता रामप्रसाद खटीक निवासी गिलुण्ड रोड रेलमगरा थाना रेलमगरा ने विरूद्व दिलिप चैहान पिता हीरालाल जी जाति खटीक, उम्र 28 वर्ष, हीरालाल चैहान पिता नारायण लाल जी जाति खटीक उम्र 54 वर्ष,3. पुष्पा देवी पत्नि हीरालाल जी जाति खटीक उम्र 52 वर्ष, निवासीयान 131, मिडिल स्कुल, खटीको का मोहल्ला गोगुन्दा पुलिस थाना गोगुन्दा जिला उदयपुर द्वारा प्रार्थीया को प्रताडित कर दहेज की मांग करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जंाच जारी है। धारा 107-151 व 109 सी0आर0पी0सी में गिरफतार व्यक्ति:-
थानाधिकारी काकंरोली ने महेन्द्र सिह पिता हरिसिह जी जाति राजपुत उम्र 36 साल निवासी उदावतो का खेडा आगरिया थाना आमेट जिला राजसमन्द को शंाती भग के आरोप में गिरपतार किया।
थानाधिकारी आमेट ने श्री देवी लाल पिता श्री गोमाजी जाति बलाई उम्र 30 वर्ष पैशा मजदुरी निवासी दांतडा पुलिस थाना आमेट जिला राजसमन्द को शंाती भग के आरोप में गिरपतार किया।
थानाधिकारी केलवा ने 1- धर्मचन्द पिता नन्दलाल जाति रेगर उम्र 27 साल निवासी आखरिया केलवा थाना केलवा जिला राजसमंद 2- प्रकाश पिता नन्दलाल जाति रेगर उम्र 24 साल निवासी आखरिया केलवा थाना केलवा जिला राजसमंद 3- हरिश पिता प्यारचन्द जाति रेगर उम्र 24 साल निवासी धनेरियागढ 4- ललित पिता मूलचन्द जाति रेगर उम्र 20 साल निवासी धनेरियागढ 5- रामकिषन पिता कैलाष जाति रेगर उम्र 19 साल निवासी धनेरियागढ को शंाती भग के आरोप में गिरपतार किया। जिले में दर्ज प्रकरणों में गिरफतार मुल्जिम:-
थानाधिकारी खमनोर ने श्री अभियुक्त इन्द्रसिह पिता पृथ्वी सिह उम्र 34 साल निवासी कागमदारडा पुलिस थाना खमनेार को प्रकरण संख्या 9/2023 धारा 332.353 भादस व 4/25 आम्र्स एक्ट में गिरफतार किया गया।
थानाधिकारी बार ने सोहनसिह पिता मोहनसिह जाति रावत निवासी अमरपुरा पुलिस थाना मसुदा जिला अजमेर को प्रकरण संख्या 13/2022 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में गिरफतार किया गया।
नई दिल्ली। राजसमंद सांसद श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ ने नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने प्रध...
ग्रीन पीपल सोसाइटी ने आयोजित किया परिंदों का मेला
बर्ड्स एंड वेटलैंडस कार्यशाला में परिंदों और वेटलैंड्स संरक्षण पर हुआ मंथन
जयपुर, 1 फरवरी। राजस्थान में हो रहे बर्ड फेस्टिवल...
सांसद श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ के प्रयास शीघ्र लाएंगे रंग:
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री से सांसद श्रीमती मेवाड़ की हुई भेंट
सड़क निर्माण, एलिवेटेड रोड, धर...
राजसमंद 30 जनवरी। जिले में कार्यरत उप निरीक्षण (पुलिस) श्रीमती शीला चौधरी को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस मेडल से सम्मानित किया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा हाल ह...
शुरू हुआ कुष्ठ जागरूकता पखवाड़ा स्पर्श
राजसमंद, 30 जनवरी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ रमेश रजक ने आर.के जिला चिक...
जन-जन तक पहुंचाएं सरकार की कल्याणकारी योजनाएं :सांसद
राजसमंद । सांसद श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ ने जिला कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय में जनसुनवाई की और आमजन से मुलाकात की। इस...