थानाधिकारी चारभुजा ने प्रकाषचन्द्र पिता ओगुराम जाति भील उम्र 34 साल निवासी वागुन्दा थाना चारभुजा जिला राजसमंद द्वारा 2 लीटर महुवे की श्राब अपने कब्जे में रख बिना किसी वैध लाईसेन्स के परिवहन करने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
थानाधिकारी आमेट ने नाहरसिंह पिता भभुतसिंह राजपुत उम्र 50 साल निवासी सपराव का गुडा थाना आमेट को अवैध रूप से 02 लीटर अवैध हथकढ शराब को अपने कब्जे में रख परिवहन करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया ।
पुलिस थाना राजनगर पर प्रार्थी नरेश पिता मांगी लाल जी जाति गमेती उम्र 35 साल निवासी दोवड थाना राजनगर जिला राजसमंद अज्ञात मुल्जिम द्वारा प्रार्थी की मोटर साईकिल चुरा कर ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
पुलिस थाना राजनगर पर प्रार्थी गोपाल शर्मा पिता शिव नारायण जाति ब्राहम्ण उम्र 40 साल निवासी दयालशाह किला रोड राजनगर ने विरूद्व अनिल कुमार मेडतवाल पिता मदन लाल निवासी छोपो का मोहल्ला कांकरोली हाल हैड मास्टर राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय केलवा द्वारा प्र्रार्थी के साथ धोखाधडी करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जाॅच जारी है।
पुलिस थाना कुंवारिया पर प्रार्थी श्री छेल बिहारी मीना ने विरूद्व भुपेन्द्रसिंह पता मालूम नही द्वारा प्रार्थी के साथ जातिसूचक शब्दो से गाली नीकाल मारपिट करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
पुलिस थाना चारभुजा पर प्रार्थी श्री घीसुलाल पिता रताराम जी बलाई उम्र 55 वर्ष निवासी मनकियावास थाना दिवेर तहसील दिवेर ने विरूद्व जोधाराम पिता चमना जी जाति बलाई निवासी जोज थाना चारभुजा जिला राजसमंद द्वारा धोखाधडी करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जाॅच जारी है।
पुलिस थाना चारभुजा पर प्रार्थी श्री किशनलाल पिता श्री रूपलाल जी भील उम्र 50 वर्ष निवासी रीछेड, थाना चारभुजा, जिला राजसमन्द ने विरूद्व 1-हिरालाल पिता कालुजी 2- सुरेश पिता रोशन भील द्वारा प्रार्थी के घर में प्रवेष कर पत्थरों से मारपीट करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जाॅच जारी है।
पुलिस थाना चारभुजा पर प्रार्थी श्री मोहनसिंह पिता श्री परथा जी दसाणा उम्र 50 वर्ष निवासी नाथेला, थाना चारभुजा, तहसील गढबोर, जिला राजसमन्द ने विरूद्व श्रीमती देवली, श्रीमती मंगुबाई पति कुरसिंह दसाणा, श्रीमती लीला पति रमेश दसाणा, श्रीमती पुष्पा पति रंगुसिंह दसाणा, रंगुसिंह पिता चन्द्रा जी दसाणा, रतन पिता श्री प्रताप जी कालबेलिया, मोहनी पति प्रताप कालबेलिया, अम्बा कालबेलिया द्वारा प्रार्थी के खेत में अनाधिकृत रूप से ं प्रवेष कर नुकसान पहुंचाना व चोरी करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जाॅच जारी है।
पुलिस थाना खमनोर पर प्रार्थी श्री भैरूनाथ पिता किषननाथ कालबेलिया उम्र 29 साल निवासी कोटडी का ढाणा थाना देलवाडा जिला राजसमंद ने विरूद्व श्री केषुनाथ पिता भैरूनाथ कालबेलिया निवासी सलोदा समिति थाना खमनोर 2. श्री लक्ष्मण उर्फ लच्छुनाथ कालबेलिया भैरूनाथ कालबेलिया निवासी सलोदा समिति थाना खमनोर द्वारा प्रार्थी के साथ गाली गलौच कर मारपीट करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जाॅच जारी है।
पुलिस थाना नाथद्वारा पर प्रार्थी श्री उकार पिता भंवर सिह कितावत निवासी उरिया थाना नाथद्वारा ने अज्ञात अभियुक्त द्वारा प्रार्थी की मो.सा. चुरा कर ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जाॅच जारी है।
पुलिस थाना देवगढ़ पर प्रार्थीया ने विरूद्व 1. नारायणसिंह पिता दुदसिंह रावत उम्र 50 साल 2. कमला देवी पत्नि नारायण सिंहं उम्र 48 साल रावत निवासी कानियाना थाना देवगढ द्वारा प्रार्थीया के घर मे घुस कर मारपीट करना प्रार्थीया की लज्जा भंग करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
पुलिस थाना कांकरोली पर प्रार्थीया श्रीमति झमकु देवी पत्नि देवीलाल जी कुमावत उम्र 60 साल निवासी भाणा थाना कांकरोली ने विरूद्व अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थीया के सोने के टाॅप्स व सिर का बोलरा लुट कर ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
महिला पुलिस थाना पर प्रार्थीया श्रीमती पुजा सुथार पत्नी श्री विशाल सुथार पुत्री श्री हिम्मत लाल जी जाति सुथार उम्र 21 वर्ष निवासी धनवल थाना राजनगर ने विरूद्व विशाल सुथार पिता श्री नानालाल जी सुथार जाति सुथार उम्र 24 वर्ष निवासी केनपुरा, पोस्ट मोखमपुरा, पुलिस थाना केलवा वगेरा 6 अन्य द्वारा प्रार्थीया से दहेज की माग कर शारिरीक व मानसिक रुप से प्रताडीत करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
पुलिस थाना आमेट पर प्रार्थीया श्रीमती साहिबा बानु पत्नी सकिल खान पुत्री मोहम्मद खान जाति मुसलमान उम्र 20 साल निवासी मडडा तहसील निम्बाहेडा हाल निवासी आगरिया थाना आमेट ने विरूद्व सकिल पिता मुन्ना खान, गुडडी पत्नी मुन्ना खान, षहनाज पुत्री मुना खान, अकिल पिता मुन्नाखान, हसीना पत्नी अकिल खान जाति मुस्लमान निवासीयान मडडा तहसील निम्बाहेडा जिला चितोडगढ द्वारा प्रार्थीया से दहेज की मांग कर ष्षारिरीक व मानसिक रूप से प्रताडित करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
पुलिस थाना आमेट पर प्रार्थी हुकमसिंह पिता अमरसिंह राजपूत उम्र 50 वर्ष निवासी पबराना थाना आमेट ने विरूद्व अर्जुनसिंह पिता शम्भुसिंह जाति सोलकी राजपूत निवासी पबराना थाना आमेट वगैरहा 3 कस द्वारा प्रार्थी की खातेदारी जमीन में अनाधिकृत प्रवेष कर प्रार्थी के खेत के बनी दिवार को तोडकर नुकसान कारित करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
पुलिस थाना रेलमगरा पर प्रार्थी उदयराम पिता शंकरलाल जी जाति जाट आयु 39 साल निवासी चैथपुरा थाना रेलमगरा ने विरूद्व हीरालाल पिता रोशनलाल जाट उम्र व्यस्क निवासी चैथपुरा थाना रेलमगरा वगेरा 4 अन्य द्वारा हमसलााह हो प्रार्थी के साथ आडे फिर मारपीट करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
पुलिस थाना रेलमगरा पर प्रार्थीया श्रीमती धापु बाई पत्नि हेेमाजी सालवी उम्र 75 साल निवासी पनोतिया थाना रेलमगरा ने विरूद्व लादू पिता मोतीजी जाति खटीक उम्र वयस्क निवासी पनोतिया थाना रेलमगरा द्वारा प्रार्थीया के जमीन मे घुसकर नुकसान करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
पुलिस थाना देलवाडा पर प्रार्थी मीठालाल पिता राधु जी जाति बागरिया आयु वयस्क निवासी बिलोता पुलिस थाना देलवाडा ने विरूद्व लखमा पिता गंगाराम जी वगेरा 6 अन्य निवासीयान बरवा पुलिस थाना देलवाडा द्वारा प्रार्थी को जाते हुए को रोक आडेफिर गाली गलोच कर मारपीट करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
पुलिस थाना खमनोर पर प्रार्थी श्री गणेष पिता गोपीलाल जाति महाजन उम्र 48 साल निवासी झालो की मदार थाना खमनेार जिला राजसमंद हाल बोरीवली ईस्ट मुम्बई 66 ने विरूद्व धवल सिंघवी पिता दिनेष जाति सिंघवी महाजन उम्र वयस्क निवासी एस आर ए बिल्डीं्रग मेलडी माता मन्दिर के पास कार्टर रोड न.3 बोरीवली ईस्ट मुम्बई 66 2. श्री दिनेष सिंघवी पिता गोपीलाल जाति सिंघवी महाजन उम्र वयस्क निवासी एस आर ए बिल्डीं्रग मेलडी माता मन्दिर के पास कार्टर रोड न. 3 बोरीवली ईस्ट मुम्बई 66 द्वारा प्रार्थी के साथ जमीन हडप कर धोकाधडी कर जमीन हडपने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है। धारा 107-151 व 109 सी0आर0पी0सी में गिरफतार व्यक्ति:-
थानाधिकारी राजनगर ने प्रभुसिंह पिता भुर सिंह राजपुत उम्र 51 साल निवासी खारण्डिया थाना राजनगर जिला राजसमनद को शंाती भग के आरोप में गिरपतार किया।
थानाधिकारी चारभुजा ने 1-श्री नन्दलाल पिता नारूलाल जाति गुर्जर उम्र 45 साल निवासी गडबोर थाना चारभुजा जिला राजसमंद 2-श्री नारायणलाल पिता गोर्धनलाल जाति गुर्जर उम्र 25 साल निवासी गढबोर थाना चारभुजा जिला राजमसंद 3-श्री रहमतसिंह उर्फ रमेषसिंह जाति कडेचा राजपूत निवासी जाम्बु का तालाब थाना चारभुजा जिला राजसमंद को शंाती भग के आरोप में गिरपतार किया।
थानाधिकारी खमनोर ने 1-श्री मोहनसिंह पिता कानसिंह जाति राजपुत उम्र 70 साल निवासी खेतपाल का गुडा थाना खमनोर जिला राजसमंद 2-श्रीमती पारस कुंवर पत्नी प्रेमसिंह जाति राजपुत उम्र 30 साल निवासी खेतपाल का गुडा थाना खमनोर जिला राजसमन्द श्री टीलाराम पिता ठाकुर जाति गमेती उम्र 30 साल निवासी पूनिया तलाई थाना खमनोर जिला राजसमन्द को शंाती भग के आरोप में गिरपतार किया।
थानाधिकारी दिवेर ने श्री मनोहरसिह पिता नारायणसिह जाति रावत उम्र 24 साल निवासी दिवेर जिला राजसमन्द को शंाती भग के आरोप में गिरपतार किया।
थानाधिकारी भीम ने लखन उर्फ लक्खी सिह पिता पुनम सिह जाति रावत उम्र 24 साल निवासी छापाली थाना दिवेर जिला राजसमन्द को शंाती भग के आरोप में गिरपतार किया। जिले में दर्ज प्रकरणों में गिरफतार मुल्जिम:-
थानाधिकारी काकंरोली ने श्री भरत बतवार पिता श्री रामा बतवार उम्र 25 साल निवासी फटाणा थाना बगवदर जिला पोरबन्दर हाल सीताराम नगर एयरपोर्ट के सामने पोरबन्दर थाना कमला बाग जिला पोरबन्दर गुजरात को प्रकरण संख्या 410/22 धारा 376 भादस में गिरफतार किया गया।
थानाधिकारी खमनोर ने श्री इन्द्रसिंह पिता पृथ्वीसिंह जाति राजपूत उम्र 34 साल निवासी कागमदारडा थाना खमनेार जिला राजसमंद को प्रकरण संख्या 04/2023 में गिरफतार किया गया।
थानाधिकारी देलवाड़ा ने 1-श्री गंगाराम उर्फ सुरेष डांगी पिता वरदाजी जाति डांगी उम्र 32 साल निवासी आसना पुलिस थाना डबोक जिला उदयपुर, 2- श्री कमलेष पिता उंकारलाल जाति डांगी उम्र 30 साल निवासी आसना, खेमली पुलिस थाना डबोक जिला उदयपुर 3-श्री निलेष डांगी पिता मथुरालाल जाति डांगी उम्र 22 साल निवासी आसना, खेमली पुलिस थाना डबोक जिला उदयपुर व 4- श्री मुकेष पिता बाबूलाल जाति डांगी उम्र 20 साल निवासी आसना, खेमली पुलिस थाना डबोक हाल वारतलाई, मांगथला पुलिस थाना घासा जिला उदयपुर को प्रकरण संख्या 12/2023 धारा 279,341,323,365,384,34 भादस में गिरफतार किया गया।
108 भागवत मूल पारायण के मंत्रों और वैदिक ऋचाओं से गूंज उठा साकेत नगर, सर्व पितरों के मोक्ष के लिए हुआ तर्पण विधान
9 कुण्डीय श्री लक्ष्मीनारायण एवं श्रीविद्या महायज्ञ दर्शनों को उ...
पद्मश्री प्रेमजीत बारिया ने किया बागोर की हवेली और सूचना केन्द्र का दौरा
बोले-बच्चों के माध्यम से सांस्कृतिक आदान-प्रदान बेहद आसान
उदयपुर, 21, नवंबर। पद्मश्री प्रेमजीत बारिया बुध...
जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन
उदयपुर, 21 नवंबर। जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक एवं जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित डीओआईटी परिसर में आयोजित की गई। जिला कलक्टर ...
टीएडी मंत्री श्री खराड़ी ने टीआरआई में बनफूल डिज़ाइन स्टूडियो का किया लोकार्पण
आमजन के लिए प्रातः 11 से सांय 5 तक खुला रहेगा
उदयपुर, 21 नवंबर। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के कैबिन...
-लघु उद्योग भारती उदयपुर का आयोजन
-जिला कलेक्टर ने किया पोस्टर का विमोचन
उदयपुर, 21 नवंबर/ उदयपुर में 10 से 13 जनवरी 2025 तक होने जा रहे 11वें इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर की तैयारिया...
31000 से ज्यादा लगा चुके पेड़
उदयपुर 21 नवंबर/ 100 दिन तक खुद की आँखों पर पट्टी बांधकर नेत्रदान की जागरूकता फैलाने के बाद अब नवी मुंबई से विराग मधुमालती पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्ध...