पुलिस थाना नाथद्वारा पर प्रार्थी श्री सुखलाल पिता हरीलाल प्रजापत निवासी कछवाई बाग निचली ओडन नाथद्वारा ने विरूद्व अज्ञात अभियुक्त द्वारा प्रार्थी का ट्रैक्टर चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
पुलिस थाना रेलमगरा पर प्रार्थी श्री सुरेष् पिता माधवलाल जाट उम्र 40 साल पैषा खेती निवासी पछमता थाना रेलमगरा ने विरूद्व दिपक उर्फ दिपुडा पिता किषनलाल जाट निवासी पछमता थाना रेलमगरा द्वारा प्रार्थी को आडे फिर रोक मारपीट करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
पुलिस थाना रेलमगरा पर प्रार्थीया श्रीमति सागर पत्नी लालू राम जी जाति गाडरी उम्र 45 वर्ष निवासी सिन्देसरखुर्द थाना रेलमगरा ने विरूद्व प्रभुलाल पिता गणेश लाल जी जाति गाडरी उम्र वयस्क निवासी सिन्देसर खुर्द थाना रेलमगरा द्वारा प्रार्थी के खेत मे अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर नुकसान पहुंचाना व गाली गलौज करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
पुलिस थाना बार पर प्रार्थी श्री मोहन काठात पिता समदा काठात जाति मेहरात उम्र 38 साल निवासी जेतपुरा पुलिस थाना बार ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी की नाबालिग को भगा कर ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
पुलिस थाना दिवेर पर प्रार्थीया श्रीमति प्रेमलता पत्नी उदयराम जी उम्र 35 साल निवासी गुमानपुरा तहसील सहाडा जिला भीलवाडा हाल निवासी पिता भगवान लाल कुआथल थाना दिवेर ने विरूद्व उदयराम पिता गोरधन जी जाति प्रजापत वगेरा 5 अन्य निवासीगण गुमानपुरा थाना गंगापुर तहसिल सहाडा जिला भीलवाडा द्वारा प्रार्थी से दहेज की माग कर प्रताडीत करने की रिपोर्ट दी जिस पर मर्ग दर्ज कर जांच जारी है।
पुलिस थाना केलवाडा पर प्रार्थीया ने विरूद्व सोमलाल पिता श्री वरदाराम जाति भील उम्र 22 साल 2 खेमली बाई पत्नी सोमलाल जाति भील उम्र 20 साल निवासीयान केशर थाना केलवाडा द्वारा प्रार्थीया का अपरहण करके कही अन्य जगह ले जाकर छोड देना व ले जाना व मुलजिम की पत्नि द्वारा प्रार्थीया के साथ मारपीट करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
थानाधिकारी राजनगर ने तुलसी राम पिता ननदा जी जाति भील उम्र 36 साल निवासी देवाणा थाना राजनगर को प्रकरण सं. 08/2023 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में गिरपतार किया ।
थानाधिकारी कांकरोली ने सीताराम पिता रामेश्वरलाल शर्मा उम्र 23 साल निवासी करजालिया थाना आसीन्द जिला काराग्रह भीलवाडा प्रकरण सं 175/2022 धारा 420 406 भादसं में गिरपतार किया।
थानाधिकारी केलवाडा ने मांगीलाल पिता चुन्नीलाल पिता जाति बलाई उम्र 46 साल निवासी गजपुर थाना केलवाडा को प्रकरण स ं13/2023 मंे गिरपतार किया।
थानाधिकारी नाथद्वारा मदनसिह पिता गोविन्द चौहान को प्रकरण सं. 187/2022 मे गिरपतार किया।
थानाधिकारी खमनोर ने लालसिंह उर्फ पुष्पेन्द्रसिंह पिता स्व0 लहरसिंह जाति राजपुत उम्र 39 साल निवासी सिलाया, करोली पुलिस थाना देलवाडा,करणसिंह पिता पुरणसिंह जाति राजपुत उम्र 28 साल निवासी माण्डक का गुडा पुलिस थाना देलवाडा, पुष्कर पिता चुन्नीलाल जाति सैन उम्र 30 साल निवासी करोली पुलिस थाना देलवाडा को प्रकरणसं. 04/2022 में गिरपतार किया।
थानाधिकारी खमनोर ने विनोद पिता गोपीलाल गमेती उम्र 22 साल निवासी गोरेला थाना देलवाडा को प्रकरण सं. 5/2023 धारा 16/54 आबकारी एक्ट मे गिरपतार किया।
थानाधिकारी भीम ने पोकरसिह पिता नारायणसिह जाति रावत उम्र 30 साल निवासी आडावला थाना भीम को प्रकरण सं. 10/2023 धारा 16/54 एक्साईज एक्ट में गिरपतार किया।
थानाधिकारी राजनगर ने नारायण लाल पिता सोहन लाल जटिया उम्र 21 साल निवासी भील मंगरी जलचक्की कांकरोली, भगवती लाल पिता वेणी राम जी जाति भील उम्र 26 साल निवासी जल चक्की भील मंगरी थाना कांकरोली को अवैध रूप से जुआ सटटे की पर्चिया काट कर एक को लाभ व अन्य को हानि पहुंचाने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया ।
थानाधिकारी आमेट ने विरभान पिता अनोप जी जाति गुर्जर उम्र 45 साल निवासी गारियाखेडा थाना बदनोर जिला भीलवाडा द्वारा अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री अपने कब्जेे में रख परिवहन करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया गया।
थानाधिकारी केलवाडा ने मांगीलाल पिता चुन्नीलाल पिता जाति बलाई उम्र 46 साल निवासी गजपुर थाना केलवाडा को अवैध रूप से शराब अपने कब्जे मे रख परिवहन करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया।
थानाधिकारी चारभुजा ने नारायण लाल पिता खेमराज दर्जी उम्र 34 वर्ष निवासी मावा का गुडा थाना चारभुजा को अवैध रूप से देशी शराब अपने कब्जे मे रख परिवहन करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया।
थानाधिकारी केलवा ने मोहनलाल पिता गणेशलाल गमेती निवासी पिपलीया थाना केलवा, शंकरलाल पिता मागी लाल भील निवासी बोरज थाना राजनगर, शंकरलाल पिता मांगीलाल भील निवासी बोरज थाना राजनगर को अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री अपने कब्जेे में रख परिवहन करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया।
थानाधिकारी केलवा ने किशनसिंह पिता भंवरसिंह राजपुत उम्र 31 वर्ष निवासी मावा का गुडा थाना चारभुजा को अवेध रूप से शराब अपने कब्जे मे रख परिवहन करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया।
थानाधिकारी देलवाडा ने विनोद पिता गोपीलाल गमेती उम्र 22 साल निवासी गोरेला थाना देलवाडा को अवैध रूप से दो लीटर देशी महुए की शराब अपने कब्जे में रख परीवहन करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया।
थानाधिकारी रेलमगरा ने जगदीश पिता पन्नालाल जाती जोगी कालबेलिया उम्र 35 साल निवासी खुटीया रायपुर पुलिस थाना रायपुर जिला भीलवाडा हाल छापरी थाना रेलमगरा को अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री अपने कब्जेे में रख परिवहन करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया।
थानाधिकारी दिवेर ने राजुसिह पिता दल्लसिह रावत उम्र 24 साल निवासी बरातो का बाडीया दिवेर को अवैध रूप से अपने वाहन मे सरकारी हास्पीटल के सामने से तेज आवाज मे टेप बजाने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया ।
थानाधिकारी भीम ने वाहन संख्या आरजे 30 एसक्यु 9589 का चालक के चालक द्वारा प्रतिबंधीत क्षेत्र मे लाउड स्पीकर बजाकर क्षोभ उतपन्न करने पर वाहन चालक के विरूद्व प्रकरण दर्ज किया ।
थानाधिकारी भीम ने पोकरसिह पिता नारायणसिह जाति रावत उम्र 30 साल निवासी आडावला थाना भीम को अवैध रूप से देशी शराब अपने कब्जे मे रख परिवहन करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया।
थानाधिकारी चारभुजा ने गणेषलाल पिता नैनाराम जाति भील उम्र 38 साल निवासी ढिलोडिया थाना चारभुजा को अवैध रूप से 2 लीटर हथकड महुवे की शराब अपने कब्जे मे रख परिवहन करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया।
थानाधिकारी केलवाडा ने वजाराम पिता श्री खमाण राम जाति भील उम्र 50 साल निवासी धोरण थाना केलवाडा को अवैध रूप से शराब अपने कब्जे मे रख परिवहन करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया ।
उदयपुर, 22 दिसंबर : जिले के बडगांव थाना क्षेत्र में भूमि से जुड़ा धोखाधड़ी का गंभीर मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता मन्ना पुत्र थावरा मीणा निवासी पई ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताय...
उदयपुर, 22 दिसंबर : जिले के बडगांव थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार की लापरवाही के चलते बुजुर्ग घायल हो गया। पीड़ित रमेश चंद्र पुत्र देवीलाल निवासी बडगांव ने पुलिस को दी रिपोर्ट में ब...
उदयपुर, 22 दिसंबर ): जिले की पहाड़ा थाना पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में 6 साल से फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी रमेश भगोरा पुत्र देवा भगोरा निवासी हल्...
उदयपुर, 21 दिसंबर : जिले के पानरवा थाना क्षेत्र में मुकदमा वापस लेने के दबाव में एक सिलाई कारीगर से मारपीट के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित नारायण ला...
उदयपुर, 21 दिसंबर : शहर की सुखेर थाना पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से रजिस्ट्री करवा कर 2 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। मामले में कार्रवाई करते...
—तांत्रिक के कहने पर उतारा मौत के घाट
—सवा दो साल बाद खुला हत्या का राज
—अब तांत्रिक सहित तीन लोग गिरफ्तार
उदयपुर, 21 दिसंबर : जिले के ऋषभदेव थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्या...