राजसमंद जिले में विभिन मामलों में हुए प्रकरण दर्ज

  • पुलिस थाना केलवाडा पर प्रार्थी श्री सोहनसिंह पिता श्री भंवरसिंह बल्ला राजपूत उम्र 48 साल निवासी चतरा जी का गुढा थाना केलवाडा ने विरूद्व रणछोड पिता श्री जगन्नाथ जाति जोशी ब्राहमण उम्र 75 साल निवासी भवानी की भागल थाना केलवाडा, शेतानसिंह पिता श्री करण सिंह निवासी खारण्डिया थाना राजनगर द्वारा गॉव के हिन्दू समाज के सार्वजनिक श्मशान घाट को तोडकर सरकारी सम्पति को नुकसान पहॅुचाने की रिपोर्ट दी जिस पर मर्ग दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना नाथद्वारा पर प्रार्थी श्री मोहित पिता नवनीत सनाढय निवासी गणेशनगर नाथद्वारा ने विरूद्व अज्ञात अभियुक्त द्वारा प्रार्थी के घर मे चोरी करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना नाथद्वारा पर प्रार्थी श्री अशोक पिता गोपाल उपाध्याय निवासी बस स्टेण्ड नाथद्वारा ने विरूद्व अज्ञात अभियुक्त द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन को चला दुर्घटना कारित करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना खमनोर पर प्रार्थी श्री हीरसिंह पिता हमेरसिंह राजपूत आयु 40 वर्ष निवासी मादरेचो का गुडा थाना खमनोर ने विरूद्व किषनसिंह पिता भंवरसिंह राठौड निवासी बामणीवेर और उसका साथी षिवा द्वारा प्रार्थी के साथ आडे फिर मारपीट करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना रेलमगरा पर प्रार्थी श्री किशन लाल पिता गिरधारी लाल जी जाति बैरवा उम्र 27 वर्ष निवासी माल का खेड़ा(नया खेडा) जाटिया खेड़ा थाना कुंवारिया ने विरूद्व शंकर लाल पिता रामलाल जी जाति बैरवा उम्र 62 वर्ष निवासी देवरिया थाना कुंवारिया जिला राजसमंद वगैरा 06 कस द्वारा षड्यंत्र रचकर प्रार्थी की पत्नी को रूपयो के लालच मे अन्यत्र नाते देखकर धोखाधडी करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना आमेट पर प्रार्थी श्री नारायण लाल पिता श्री हजारी जी जाति गुर्जर उम्र 48 साल निवासी बल्लो का खेडा पुलिस थाना आमेट ने श्री रेमता लाल पिता श्री हजारी जी जाति गुर्जर उम्र 49 साल की रात्री को खेत पर जहरीले जानवर के द्वारा काट लेने से अचानक अकाल मृत्य होने की रिपोर्ट दी जिस पर मर्ग दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना केलवाडा पर प्रार्थी श्री लालसिंह पिता भेरूसिंह जी जाति सिसोदिया (राजपुत) उम्र 50 वर्ष निवासी मेफावतों का वास, समीचा थाना केलवाडा ने विरूद्व अज्ञात व्यक्ति द्वारा अज्ञात मुल्जिमानो द्वारा मन्दिरो मे चोरी करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना चारभुजा पर प्रार्थी श्री गुमानसिंह पिता रहमतसिंह चदाणा उम्र 55 साल निवासी ढण्ड की  भागल मोराणा थाना चारभुजा ने विरूद्व श्रीमति भावना पु़त्री हिम्मत सिंह 2.वरदीसिंह पिता हिम्मतसिंह,3 सोहनसिंह पिता हिम्मत सिंहचदाणा राजपुत निवासीयान ढण्ड की भागल मोराणा थाना चारभुजा प्रार्थी के लडके पर जबरन दबाव बनाकर अवैध वसुली करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना चारभुजा पर प्रार्थी दिनेषसिह पिता किषनसिह दसाणा राजपूत उम्र 26 साल निवासी धोला की ओड थाना चारभुजा ने विरूद्व मीरा पुत्री टीलसिह खरवड उम्र 25 साल टीलसिह पिता भुरसिह जाति राजूपत निवासीयान खेडलिया कुम्भलगढ 3. हिरासिह पिता चतरसिह राजपूत निवासी लाडला की भागल हमेरपाल केलवाडा थाना केलवाडा द्वारा मीरा से शादि करा गहने हडपकर स्टाम्प पर लिखापढी करा देने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिसथाना चारभुजार पर प्रार्थी भैरूसिह पिता खिमसिह उम्र 37 साल निवासी पावणा थुरावड थाना चारभुजा ने विरूद्व 1चुन्नसिह पिता मीयासिह जाति खरवड निवासी चदाणा बाडा तलावरी , लक्ष्मी पुत्री रामसिह चदाणा राजपूत ,लक्ष्मणसिह उर्फ पिन्टुसिह पिता रामसिह चदाणा निवासीयान गंगावतो की भागल थाना केलवा द्वारा प्रार्थी की पत्नी द्वारा दुसरा विवाह करना व प्रार्थी के जर जैवर हडपकर ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना चारभुजा पर प्रार्थी श्री दौलतसिह पिता देवीसिह दसाणा राजपूत उम्र 23 साल निवासी नाथेला की भागल थुरावड ने विरूद्व मीरा पुत्री रोडसिह, रोडसिह पिता प्रतापसिह, शिवसिह पिता केसरसिह, धनकी पत्नी रोडसिह निवासी निचली भागल अण्टालिया थाना चारभुजा, लालसिह निवासी वली की भागल चारभुजा द्वारा प्रार्थी से शादी करा करीब 7 लाख रूपये हडप लेना व पत्नी को अनयन्त्र नाते देने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना नाथद्वारा पर प्रार्थी श्री रमेश पिता हिरालाल गायरी निवासी छापर धॉयला थाना नाथद्वारा ने विरूद्व अज्ञात अभियुक्त द्वारा प्रार्थी की मो.सा. चुरा कर ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना भीम पर प्रार्थीया श्रीमती ने विरूद्व भवरसिह पितारामसिह व बाबुसिह पिता भवरसिह रावत नि पालरा द्वारा प्रार्थी के बीच मे जमीन विवाद हो प्राथीया के साथ मारपीट करना व लजा भंग करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।धारा 107-151 व 109 सी0आर0पी0सी में गिरफतार व्यक्ति:-
  •  थानाधिकारी केलवा ने किशनलाल पिता प्रताप जी जाति गमेती उम्र 35 साल निवासी कुंवारिया थाना केलवा ,सोहनलाल पिता प्रताप जी भील उम्र 30 साल निवासी कुंवारिया थाना केलवा को शांती भग के आरोप में गिरपतार किया ।
  • थानाधिकारी दिवेर ने किशनसिह पिता नारायणसिह रावत उम्र 35 साल निवासी खिमाखेडा थाना दिवेर को शांती भग के आरोप में गिरपतार किया।
  • थानाधिकारी देवगढ ने अर्जुनसिह पिता हेमसिह जाति रावत उम्र 54 साल निवासी कुण्डेली थाना देवगढ़ को शंाती भग के आरोप में गिरपतार किया ।जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मंे चलाये जा रहे अभियान के तहत निम्न उपलब्धियां
  • थानाधिकारी नाथद्वारा ने चन्दन उर्फ चन्दुभाई सेठ पिता चम्पालाल खटीक  निवासी कामलीघाट पुलिस थाना देवगढ को अवैध रूप से नाबालिग लडको को समय-ब-समय बाल श्रम कराने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया ।
  • थानाधिकारी खमनोर ने जगदीष चन्द्र पिता खुमाणलाल जाति भील उम्र 27 साल निवासी गाडरीयावास थाना राजनगर द्वारा अवैध रूप से हॉस्पीटल के पास में तेज आवाज में टेप बजाने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया गया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!