विभिन्न प्रकरणों में हुए मामलें दर्ज

पैसों के विवाद दीं जातिसूचक गालियां, मामला दर्ज
उदयपुर, 6 दिसंबर : शहर के भूपालपुरा थाना क्षेत्र में पैसों को लेकर विवाद और जातिसूचक शब्दों के उपयोग का मामला सामने आया है। घटना 5 दिसंबर की बताई जा रही है। पुलिस को दी रिपोर्ट में शिकायतकर्ता प्रकाश पारगी निवासी बालवी बड़ोलिया ने नाना खान निवासी शबरी कॉलोनी आयड़ पर आरोप लगाया उसने पैसों के लेन-देन में धोखाधड़ी की और जातिसूचक शब्दों का उपयोग कर शिकायतकर्ता को अपमानित किया। पुलिस ने अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज जांच शुरू कर दी है। आरोपों की पुष्टि के लिए साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और कार्रवाई जारी है।

लोकसेवक से मारपीट, मामला दर्ज
उदयपुर, 6 दिसंबर : जिले के नाई थाना क्षेत्र में बीते 2 दिसंबर को एक लोक सेवक के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। पुलिस को दी रिपोर्ट में शिकायतकर्ता राकेश कुमार मीणा (32) निवासी भीम करौली ने बताया कि वह अंबामाता क्षेत्र के नांदेश्वर जी कार्यालय में कनिष्ठ अभियंता के पद पर कार्यरत है। बीते 2 दिसंबर को आरोपी श्यामलाल ने उसके कार्यालय आकर पहले बहस और फिर मारपीट की। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है।

लोन लेकर नहीं भरी किश्तें, मामला दर्ज
उदयपुर, 6 दिसंबर : शहर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गाड़ी पर लोन लेकर उसे बिना किश्त जमा किए बेचने का मामला सामने आया है। सेक्टर 5 स्थित राज. एस.के. फाइनेंस लिमिटेड के शाखा कार्यालय की ओर से पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार आरोपी वीरेंद्र सिंह निवासी न्यू अशोक नगर ने गाड़ी पर लोन लेकर किश्तें जमा नहीं कीं और गाड़ी को बेचकर रकम हड़प ली।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

होटल व्यवसायी की जमीन कब्जाने की धमकी, मामला दर्ज
उदयपुर, 6 दिसंबर : शहर के सुखेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत होटल निदेशक को धमकी देकर उसकी जमीन कब्जाने की कोशिश का मामला सामने आया है। होटल व्यवसायी विजयेंद्र सिंह चौधरी, निदेशक एच.जी. लग्ज़री होटल्स प्राइवेट लिमिटेड ने आरोप लगाया है कि अभियुक्तों ने उनकी जमीन पर कब्जा करने की नीयत से दखल दिया और उन्हें धमकी दी। घटना 5 दिसंबर की रात 11 बजे के आसपास की बताई जा रही है। पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार अभियुक्तों ने विजयेंद्र सिंह चौधरी बड़गांव स्थित संपत्ति पर अवैध कब्जा करने की कोशिश की और उन्हें डराने-धमकाने का प्रयास किया। पुलिस ने मामले में महेंद्र सुराणा व अन्य को नामजद किया है। पुलिस द्वारा आरोपियों की पहचान और मामले की पुष्टि के लिए साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। अनुसंधान जारी है।

वाहन की टक्कर से युवक घायल
उदयपुर, 6 दिसंबर : जिले के पहाड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेज रफ्तार से गाड़ी की चपेट में आकर युवक घायल हो गया। पुलिस को दी रिपोर्ट में शिकायतकर्ता गुलाब चंद मोडिया (56) निवासी नानेमा बावलवाड़ा ने बताया कि बीते 28 नवंबर की सुबह महुडी खारड़ीवा के पास एक ईको गाड़ी के चालक ने तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसके बेटे को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!