प्रतीक जैन
खेरवाड़ा, उपखंड नयागांव के पहाड़ा थाना क्षेत्र में सहायक उप निरीक्षक सोमा लाल द्वारा थाना क्षेत्र में गस्त के दौरान शनिवार देर शाम फुटाला क्षेत्र में कैलाश पुत्र मोतीलाल परमार जाती मीणा निवासी फुटाला द्वारा प्लास्टिक के जरीकेन में अवैध रूप से देसी हथकड़ शराब को अपने कब्जे में रखते हुए परिवहन करना पाया जाने पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया। थाना अधिकारी उम्मेदी लाल ने बताया कि हेड कांस्टेबल अजीत सिंह द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है।
आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज
