दुकान का ताला तोड़कर चोरी, मामला दर्ज

उदयपुर, 9 दिसंबर : जिले के बंडगांव थाना क्षेत्र में रविवार रात को अज्ञात चोरों ने एक दुकान को अपना निशाना बनाया। पुलिस को दी रिपोर्ट में शिकायतकर्ता चंद्र प्रकाश निवासी आवरी माता ने बताया कि बदमाश उसकी दुकान का ताला तोड़कर नकदी व सामान चुरा ले गए। पीड़ित के अनुसार घटना देर रात करीब 2 बजे के आसपास घटी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

रास्ता रोककर की मारपीट, मामला दर्ज
उदयपुर, 9 दिसंबर : शहर के बड़गांव थाना क्षेत्र में रास्ता रोककर एक युवक के साथ मारपीट की घटना हुई है। पुलिस को रिपोर्ट में पीड़ित मदन दास निवासी मनोहरपुरा थाना बड़गांव ने बताया कि वह अपने बेटे के साथ रास्ते से गुजर रहे था, तभी शेर सिंह पुत्र भंवर सिंह, भेरू लाल गमेती पुत्र लिला राम गमेती) और नटवर दास ने उसका रास्ता रोककर पहले झगड़ा किया और फिर उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

बाइक सवार की लापरवाही से बुजुर्ग घायल
उदयपुर, 9 दिसंबर (पंजाब केसरी): शहर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में एक बाइक चालक की लापरवाही से एक बुजुर्ग घायल हो गया। पुलिस को दी रिपोर्ट में विजय कुमार कलाल निवासी हिरणमगरी ने बताया कि सैक्टर—4 स्थित तुलसी निकेतन स्कूल के पास अज्ञात बाइक सवार उसके बुजुर्ग पिता हीरालाल को टक्कर मार दी। जिससे वे सड़क पर गिर गए और चोट लगी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने लापरवाह चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

लापरवाही से वाहन चलाने पर हादसा, बच्चा मृत और महिला घायल
उदयपुर, 9 दिसंबर (पंजाब केसरी): शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार एवं चालक की लापरवाही के चलते हुए हादसे में एक बच्चे की मौत और महिला गंभीर घायल हो गई। पुलिस को दी रिपोर्ट में राजू पुत्र नाग जी निवासी प्रतापगढ़ ने बताया कि 8 दिसंबर की सुबह 8 बजे के आसपास प्रतापनगर चौराहे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी पत्नी भमरी बाई और बेटे पुष्कर को टक्कर मार दी। हादसे में बच्चे की मौत हो गई, जबकि भमरी बाई गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। प्रताप नगर थाना पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने सड़क पर यातायात नियमों का पालन करने और वाहन सावधानीपूर्वक चलाने की अपील की है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!