उदयपुर, 16 जनवरी : जिले की गोगुंदा रेंज में वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा फर्जी बिल, वाउचर और नियमों के विपरीत कार्य कर करोड़ों रुपये के गबन का मामला सामने आया है। इस संबंध में गोगुंदा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार हिम्मत सिंह पुत्र गुलाब सिंह निवासी गोवर्धन विलास ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वन सुरक्षा एवं प्रबंधन समितियों के माध्यम से वन विभाग द्वारा संचालित सरकारी योजनाओं में बड़े स्तर पर वित्तीय अनियमितताएं की गईं। आरोप है कि गोगुंदा रेंज के वन सुरक्षा एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, सचिव, क्षेत्रीय वन अधिकारी रवि माथुर, उप वन संरक्षक उदयपुर उत्तर अजय चितौड़ा एवं सुपोंग शशि समेत कई कर्मचारियों ने मिलकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया।
शिकायत के अनुसार वन विकास कार्यों के लिए गठित समितियों में नियमों की अनदेखी कर फर्जी बिल, वाउचर और मस्टरोल तैयार किए गए और बिना कार्य पूर्ण किए ही भुगतान कर दिया गया। सरकारी योजनाओं के तहत प्लांटेशन, केम्पा योजना, नाबार्ड योजना, पक्के व कच्चे निर्माण कार्य के नाम पर सरकारी धन का गबन किया गया।
वनरक्षक अर्जुन सिंह, राजेंद्र सिंह, पुष्पेंद्र सिंह भाटी, विकास नेहरा, ललुराम मीणा, रमेश गोस्वामी, नरेंद्र गोस्वामी समेत कई कर्मचारियों पर आरोप है कि इन्होंने फर्जी हस्ताक्षर, नकद निकासी और अपूर्ण निर्माण कार्यों को पूर्ण दिखाकर सरकारी धन का हेरफेर किया।
हिम्मत सिंह ने बताया कि शिकायतों के बावजूद उच्च अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके चलते पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।