उदयपुर, 21 अगस्त. जिले के झाडोल थाना क्षेत्र में एक पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की दी। पुलिस के अनुसार लक्ष्मण लाल पुत्र देवा डुूंगरी निवासी मोहम्मद फलासिया घाटा फला झाडोल उदयपुर में मजदूरी का काम करता था। राखी के त्यौहार पर वह अपने घर गया था। 19 अगस्त की रात को देवा ने अपने बेटे लक्ष्मण लाल के साथ झगड़ा करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। झगड़े की बात सुलझाने लक्ष्मण रात 11 बजे के आसपास अपने पिता व भाई घर गया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच बातचीत ज्यादा बढ़ गई और लक्ष्मण के पिता देवा और छोटे भाई पिंटु ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। देवा ने कुल्हाडी से लक्ष्मण की गर्दन पर वार कर दिया, जिससे
उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। मृतक की पत्नी सुशीला के चिल्लाने पर वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
सूने घर में लगाई चोरों ने सेंध, नकदी व जेवर गायब
उदयपुर, 21 अगस्त (पंजाब केसरी): शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में चोरों ने सूने मकान में सेंध लगाकर नकदी व जेवर चुरा लिए। पुलिस के अनुसार कौशिक पुत्र ओमप्रकाश वैष्णव निवासी बड़ीसादड़ी हाल मदन विहार कानपुर राखी के त्यौहार पर अपने गांव गया था। अज्ञात बदमाशों ने सूने मकान का ताला तोड़कर अलमारी में रखे 15 हजार रूपए नकद, सोने के लोंग, पायल व अंगूठियां चुरा लीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।