बुजुर्ग को शराब पिलाकर जमीन अपने नाम कराई, मामला दर्ज

उदयपुर, 23 अगस्त।  जिले के खेरोदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर कोर्ट के आदेश पर थाने में ​रिपोर्ट दर्ज हुई है। पुलिस के अनुसार मोतीलाल पुत्र नाथू रावत निवासी अड़िंदा खेरोदा तहसील वल्लभनगर ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसके स्वर्गीय पिता शराब पीते थे और इसी का फायदा उठा कर आरोपी मोतीलाल पुत्र उदा डांगी निवासी काटका का कुआं वल्लभनगर और उसकी मां परता बाई ने उनकी एक बीघा जमीन अपने नाम लिखवा ली। पीड़ित ने आरोप लगाया कि मात्र एक लाख बीस हजार रुपय में एक बीघा जमीन उसके पिता से खरीदने का रजिस्टर्ड दस्तावेज भी बनवा लिया। जबकि उनके पिता इस बारे में उनसे कभी कोई जिक्र नहीं किया। इतना ही नहीं आरोपियों ने जमीन पर अपना दावा पेश करते हुए उन पर कोर्ट केस भी कर दिया। इस पर पीड़ित ने पहले खेरोदा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई, लेकिन उचित कार्रवाई न होने पर वल्लभनगर के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई। कोर्ट के आदेश पर खेरोदा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
के खिलाफ जमीन संबंधित धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!