जमीन पर धोखाधड़ी का मामला: भूमाफियाओं पर बेदखली का आरोप

उदयपुर, 22 दिसंबर : जिले के बडगांव थाना क्षेत्र में भूमि से जुड़ा धोखाधड़ी का गंभीर मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता मन्ना पुत्र थावरा मीणा निवासी पई ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि भूमाफियाओं ने धोखाधड़ी कर अवैध रूप से उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया। शिकायत के अनुसार आरोपियों अजय डांगी, अर्जुन जोगी, हीरालाल गमेती और अन्य दो व्यक्तियों ने संगठित गिरोह बनाकर मन्ना मीणा का आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों का दुरुपयोग करते हुए उनकी जमीन की रजिस्ट्री किसी अन्य के नाम करा दी। शिकायतकर्ता ने स्पष्ट किया कि उसने न तो जमीन बेची है और न ही इसके बदले आरोपियों से कोई धनराशि प्राप्त की है। उसने आरोप लगायाकि बीते कुछ दिनों से उसकी जमीन पर अजनबी लोग आकर उसे बेदखल करने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!