उदयपुर, 15 अप्रैल : शहर में एक प्लॉट विवाद को लेकर युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़ित महेन्द्र सिंह ने रिपोर्ट में बताया कि उसने 10 वर्ष पूर्व नावघाट निवासी से एक प्लॉट खरीदा था, जिस पर विजयलक्ष्मी आमेटा और उसके परिवारजन कम दाम में वापस खरीदने का दबाव बना रहे थे। 12 अप्रैल को निर्माण कार्य शुरू करने पर पीड़ित पर लाठी, सरिया और झाड़ू से हमला किया गया। हमले में सिर फटने से खून बहा और बाइक भी क्षतिग्रस्त की गई। बीच-बचाव में आए आमीन खान पर भी वार किया गया। हमला घर के बाहर मौजूद महिला ने मोबाइल में रिकॉर्ड किया। पीड़ित को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपियों के खिलाफ घंटाघर थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है।
प्लॉट विवाद में युवक पर जानलेवा हमला, चार पर केस दर्ज
