उदयपुर, 19 अप्रैल : शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में ईगल कार्गो सर्विसेज के जरिए भेजे गए घरेलू सामान के 8-10 कार्टून गायब हो गए। शिकायतकर्ता अमित सोनी पुत्र डॉ. डी.आर. सोनी निवासी कमला नेहरू नगर जोधपुर ने रिपोर्ट दी कि 30 मार्च को जोधपुर से ईगल कार्गो सर्विस के माध्यम से अपना फर्नीचर, कपड़े और चांदी के सामान उदयपुर भिजवाए थे। सामान पहुंचने पर कई कार्टन नहीं मिले। बार-बार संपर्क के बावजूद ईगल कार्गो संचालक जयबीर ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इस पर अमित ने सुखेर थाने में मामला दर्ज कराया, जहां पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
कान से लोंग छीनने वाला आरोपी चढा पुलिस के हत्थे
उदयपुर, 19 अप्रैल : शहर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी पकड़ा गया है। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार केशुलाल पुत्र कसना लौहार निवासी आवरी माता कॉलोनी हिरणमगरी 31 जनवरी को सबसिटी सेंटर जा रहा था। रामा फायर वर्क्स के पीछे एक युवक ने पीछे से धक्का देकर गिराया और दोनों कानों से सोने के लोंग छीन लिए। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी दीपक उर्फ चोटी मोगिया पुत्र रमेश बावरी निवासी आवरी माता कच्ची बस्ती है। हिरणमगरी थाना पुलिस ने दीपक को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।
पैसों के लेनदेन को लेकर युवक को पीटा
उदयपुर, 19 अप्रैल : जिले के गोगुन्दा थाना क्षेत्र में पुराने पैसों की बात पर दो चचेरे भाइयों ने युवक से मारपीट कर दी। पुलिस रिपोर्ट अनुसार रवि पुत्र जगदीशचंद्र पालीवाल निवासी गोगुन्दा ने बताया कि मालियों का चौक पर बाइक रोककर राकेश पुत्र नारायणलाल निवासी मोरवल से लेन-देन की बात की, तो विवाद हो गया। इसी दौरान राकेश के चाचा का बेटा महेन्द्र पुत्र बाबूलाल प्रजापत ने रवि के दोनों हाथ पकड़ लिए और राकेश ने उसके सिर में ईंट मार दी, जिससे गंभीर चोट आई। गोगुन्दा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बिंदोली में युवक पर लट्ठ-सरियों से हमला
उदयपुर, 19 अप्रैल : जिले के घासा थाना क्षेत्र में निकली बिंदोली के दौरान युवक पर लट्ठ और सरियों से हमला हुआ। कमलेश पुत्र मांगीलाल प्रजापत निवासी पलाना खुर्द ने पुलिस रिपोर्ट में बताया कि 15 अप्रैल को रात करीब 12:30 बजे बिंदोली चल रही थी, जिसमें उसका भाई श्यामलाल भी शामिल था। उसी दौरान कालू पुत्र अम्बालाल प्रजापत और उसका भाई पुष्कर पुत्र अम्बालाल प्रजापत सरिए और लट्ठ लेकर आए और श्यामलाल पर हमला कर दिया। उसे गंभीर चोटें आईं और निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घासा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हॉस्टल में घुसकर युवकों पर जानलेवा हमला
उदयपुर, 19 अप्रैल : शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के पास एक हॉस्टल में बदमाशों ने घुसकर दो छात्रों पर जानलेवा हमला किया। शिकायतकर्ता स्वरूपसिंह पुत्र झुंझारसिंह निवासी बिजेरी रणजीतपुरा बीकानेर ने बताया कि आरोपी कुलदीप सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, लोकेन्द्र सिंह, मोतीसिंह व 10-12 अन्य युवक हॉकी, लट्ठ और सरिए लेकर हॉस्टल में घुसे और सो रहे नरेन्द्र सिंह व सवाईसिंह पर हमला कर दिया। दोनों को गंभीर चोटें आईं और एमबी अस्पताल में इलाज चल रहा है। आरोपियों ने हॉस्टल का सामान भी तोड़फोड़ दिया। प्रतापनगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कैफे में पकड़ा हुक्का बार
उदयपुर, 19 अप्रैल : शहर के सुखेर थाना क्षेत्र के शोभागपुरा स्थित फ्रेंड्स जोन कैफे में अवैध हुक्का बार संचालित करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया गया। एएसआई सरदारसिंह ने गश्त के दौरान कैफे में दबिश दी, जहां चार बड़े हुक्के, विभिन्न फ्लेवर की तंबाकू और अन्य सामग्री मिली। काउंटर पर मौजूद युवक ने अपना नाम अनिल सिंह पुत्र पवनसिंह निवासी डूडीपुरा खेडिया इरादतनगर आगरा हाल प्रेमनगर सुखेर बताया। पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर हुक्का बार सीज किया और अवैध गतिविधियों के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। कार्रवाई सुखेर थानाधिकारी रविन्द्र चारण के निर्देशन में हुई।
बेटे और बहू ने मिलकर बुज़ुर्ग पिता को पीटा
उदयपुर, 19 अप्रैल : जिले के भीण्डर थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद के चलते बुज़ुर्ग के साथ मारपीट की गई। पीड़ित रूपा पुत्र धुला रावत निवासी बेड़वी भीण्डर ने बताया कि 17 अप्रैल को घर लौटने पर उसकी पुत्रवधू मीरा और पुत्र मोहन ने कुएं के पास सामान तोड़ा और विरोध करने पर मोहन ने सिर पर लट्ठ मारा, जिससे खून निकलने लगा। हाथ पर लट्ठ और चेहरे पर मुक्के मारे गए। पुत्रवधू ने पत्थर पसलियों पर मारा। मारपीट से पीड़ित को गंभीर चोटें आईं और एक हाथ फैक्चर हो गया। भीण्डर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
कुएं में गिरकर युवक की मौत
उदयपुर, 19 अप्रैल : जिले के ऋषभदेव थाना क्षेत्र में पानी पीने गए युवक की कुएं में गिरकर मौत हो गई। मृतक महेश पुत्र हुका मीणा निवासी घाटा फला कोजावाडा खेरवाड़ा 17 अप्रैल की रात घर के पास पानी पीने गया था, तभी पैर फिसलने से वह कुएं में गिर गया। काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन की, तो शव कुएं में मिला। ऋषभदेव थाना पुलिस मौके पर पहुंची, शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
सूने मकान से लाखों के जेवर चोरी
उदयपुर, 19 अप्रैल : शहर के सवीना थाना क्षेत्र में एक सूने मकान की खिड़की तोड़कर अज्ञात चोर लाखों के जेवरात चुरा ले गए। पीड़ित गोपाल दास पुत्र मोहनलाल कामरा निवासी महाराणा प्रताप कॉलोनी सेक्टर 13 ने बताया कि 17 अप्रैल को दोपहर 1:30 बजे वह बलीचा स्थित दुकान गया था। शाम 6:15 बजे लौटने पर देखा कि खिड़की की ग्रिल उखड़ी हुई थी और घर का सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी का लॉकर टूटा हुआ था और उसमें रखे सोने-चांदी के जेवर व नकदी गायब थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।