उदयपुर, 21 फरवरी : जिले के खेरवाड़ा कस्बे में शुक्रवार को तेज रफ्तार कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें बाइक चला रहे प्रदीप सिंह सिसोदिया पुत्र ईश्वर सिंह निवासी पहाड़ा की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बाइक पर सवार अन्य तीन युवक और कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गोदावरी मार्ग स्थित संगम कॉम्प्लेक्स के पास हुई इस दुर्घटना में बाइक सवार प्रदीप सिंह टक्कर लगते ही करीब 20 फीट दूर जाकर गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार बाइक पर चार युवक सवार थे, जो तेज रफ्तार में थे। हादसे में अन्य तीन युवक और कार चालक राकेश प्रजापत निवासी खेड़ब्रह्मा गुजरात घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को खेरवाड़ा सरकारी अस्पताल पहुंचाया। घायलों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद डूंगरपुर रेफर किया गया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है और उनके पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा। इस दर्दनाक हादसे के बाद पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे दोपहिया वाहनों पर क्षमता से अधिक सवारी न करें और यातायात नियमों का पालन करें, ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके।