कैम्प का आयोजन

महाविद्यालय में ग्रेजुएट कैरियर सेमिनार का आयोजन सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजसमंद में महाविद्यालय के कैरियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल व प्ब्प्ब्प् ठंदा के संयुक्त तत्वावधान में ब्ंउचने त्मबतनपजउमदज कैम्प का आयोजन किया गया। कैरियर काउन्सलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट सेल के प्रभारी डॉ. दिनेश हंस ने बताया कि प्ब्प्ब्प् ठंदा  में त्मसंजपवदेपच डंदंहमत के पद पर दिनांक 15.01.2023 से दिनांक 19.01.2023 तक प्ब्प्ब्प् ठंदा गुडगांव के बैंक प्रभारी आयुषी जॉय ने 15.01.2023 से ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन कार्य गूगल फार्म द्वारा प्रारम्भ किया जिसमें 75 महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने अपना पंजीकरण करवाया। प्रथम चरण (साक्षात्कार, त्मसंजपवदेीपच ैपसस) के पश्चात् कुल 27 विद्यार्थी योग्य पाये गये। उक्त कार्य मे महाविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ. मनदीप सिंह ने सहयोग प्रदान किया।
द्वितीय चरण (म्ेंल ॅतपजपदह ैपससे) में तीन विद्यार्थी जिसमें लतिका वर्मा, राहुल प्रजापति व मनोज शर्मा योग्य पाये गये। अन्तिम चरण मे प्ब्प्ब्प् ठंदा के गुडगांव स्थित मुख्य ब्रांच ऑफिस द्वारा ऑनलाईन लिये गये इन्टरव्यू दिनांक 19.01.023 में इस महाविद्यालय की लतिका वर्मा तृतीय वर्ष वाणिज्य का चयन किया गया।
महाविद्यालय प्राचार्य श्रीमती निर्मला मीणा ने प्ब्प्ब्प् ठंदा गुडगांव के बैंक प्रभारी आयुषी जॉय का स्वागत करते हुए विद्यार्थियों को बैंकिंग क्षेत्र मे रोजगार के अवसर पर विस्तृत जानकारी दी। एवं लतिका वर्मा को चयनित होने पर बहुत बधाई देते हुए उज्ववल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस दौरान महाविद्यालय प्लेसमेन्ट सैल के सभी सदस्य भी उपस्थित थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!