अवैध खनन के विरूद्ध अभियान जारी : अब तक 68 प्रकरण दर्ज, 1434 मैट्रिक टन खनिज जब्त

उदयपुर, 8 अप्रेल। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देष पर प्रदेष भर में अवैध खनन के विरूद्ध अभियान जारी है। उदयपुर जिले में जिला कलक्टर नमित मेहता तथा पुलिस अधीक्षक योगेष गोयल के निर्देषन में उपखण्ड स्तर पर गठित टीमों के माध्यम से लगातार कार्यवाही की जा रही है।
खनि अभियंता आसिफ अंसारी ने बताया कि अवैध खनन/निर्गमन/भण्डारण के विरूद्व जिला प्रशासन, पुलिस, परिवहन एवं खान विभाग का संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध खनन/परिवहन के खिलाफ कार्यवाही की गई। अभियान के तहत अब तक अवैध
खनन के 2 प्रकरण, अवैध निर्गमन के 40 प्रकरण एवं अवैध भण्डारण के 7 प्रकरण
सहित कुल 68 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इसमें कुल 1434 मैट्रिक टन खनिज जब्त किया गया एवं अवैध खनन की 8.97 लाख रूपए शास्ती वसूल की गई है। अंसारी ने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा।

15 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक
उदयपुर, 8 अप्रेल। प्रधानमंत्री के नवीन 15 सूत्रीय कार्यक्रम की वर्तमान सत्र 2025-26 की प्रथम समीक्षा बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर के निर्देषन एवं एडीएम प्रषासन दीपेंद्रसिंह राठौड़ की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में हुई।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्रीमती खुषबू शर्मा ने बताया कि बैठक में एडीएम राठौड़ ने 15 सूत्रीय कार्यक्रम की बिन्दूवार चर्चा करते हुए अधिकारियों ने प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को विभिन्न विभागीय योजनाओं अन्तर्गत अधिक से अधिक  अल्पसंख्यक समुदायजन को लाभान्वित करने के निर्देष दिए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना सुखवाल, जिला रसद अधिकारी मनीष भटनागर, कार्यक्रम अधिकारी तृप्ति त्रिवेदी एवं अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव का आयोजन
उदयपुर, 8 अप्रेल। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, जोगी तालाब, उदयपुर में मंगलवार को वार्षिकोत्सव “आरोहण-2025” प्रधानाचार्य सी.एस.टाक की अध्यक्षता में मनाया गया।
समारोह में छात्रो ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ दी। महाविद्यालय की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। शैक्षणिक व सह-षैक्षणिक गतिविधियों में शीर्ष स्थानों पर रहे छात्रों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रधानाचार्य श्री टाक ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में सभी विद्यार्थी व षिक्षक उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!