राजसमंद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश राघवेन्द्र काछवाल के निर्देशानुसार आगामी दिनांक 28 सितम्बर 2024 (चतुर्थ शनिवार) को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु तालुका विधिक सेवा समिति नाथद्वारा एवं अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड नाथद्वारा के संयुक्त तत्वावधान में विद्युत वितरण निगम कार्यालय नाथद्वारा पर बकाया विद्युत बिल से संबंधित प्रिलिटिगेशन प्रकरणों एवं पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में विद्युत के बकाया प्रिलिटिगेशन प्रकरणों में भुगतान प्राप्त करने के साथ ही सौर ऊर्जा पैनल लगाने हेतु भी आमजन को प्रेरित किया गया। साथ ही सौर ऊर्जा पैनल लगाने हेतु दी जाने वाली सब्सिडी के विषय में जानकारी प्रदान करके भी आमजन को योजना से लाभान्वित किया गया। शिविर में सहायक अभियंता हेमन्त चौधरी, सहायक राजस्व अधिकारी योगेश पंचोली, सचिव तालुका विधिक सेवा समिति नाथद्वारा सत्य प्रकाश त्रिपाठी, कनिष्ठ अभियंता आशिष कुमार एवं विद्युत निगम नाथद्वारा के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।