भीलवाड़ा 06 जनवरी। जिले में नागरिकों के 10 वर्ष पूर्व बने आधार कार्ड दस्तावेज में अपडेट करने के लिए जिला, पंचायत समिति मुख्यालय तथा ग्राम पंचायत स्तर पर चलाए जा रहे स्थायी आधार केन्द्रों पर 9 से 13 जनवरी, 2023 तक शिविर का आयोजन कर आधार कार्ड अपडेट का कार्य किया जायेगा।
सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक ने यह जानकारी देकर बताया कि नागरिकों को आधार में दस्तावेज अपडेट करवाने के लिए 50 रुपये का शुल्क यूआईडी प्राधिकरण द्वारा निर्धारित किया गया है।
भीलवाड़ा महोत्सव के दौरान बुक फेयर में प्रकाशक व इच्छुक व्यक्ति स्टॉल लगाने के लिए करें सम्पर्क
भीलवाड़ा, 06 जनवरी। भीलवाड़ा महोत्सव-2023 का आयोजन 12 से 14 जनवरी 2023 को चित्रकूट धाम में किया जा रहा है।
हिन्दी, अंग्रेजी व अन्य भारतीय भाषाओं में अच्छे साहित्य को आम जन के मध्य उपलब्ध कराने व किताबों का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने तथा क्षेत्र में पुस्तकों और पुस्तक पढ़ने वालों को बढ़ावा देने हेतु इस महोत्सव में बुक फेयर भी आयोजित किया जाना है।
जिला कलक्टर ने सभी प्रकाशकगण एवं इच्छुक व्यक्ति को निःशुल्क बुक स्टॉल लगाने के लिए व्हाट्सएप नम्बर 94689-86001 पर सूचित किया जाने की जानकारी दी।