बांसवाड़ा, 2 फरवरी। प्रदेश के जल संसाधन, इन्दिरा गांधी नहर परियोजना एवं जल संसाधन (आयोजना) मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया पांच दिवसीय बांसवाड़ा दौरे पर शुक्रवार को बांसवाड़ा पहुंचेंगे।
जिला कलक्टर ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केबिनेट मंत्री मालवीया 3 फरवरी को जयपुर से प्रातः 6 बजे स्पाइस जेड फ्लाइट से प्रातः 7 बजे उदयपुर आएंगे तथा प्रातः 7.30 बजे उदयपुर से सड़क मार्ग द्वारा रवाना होकर प्रातः 10.30 बजे बांसवाड़ा पहुंचेंगे तथा प्रातः 11 बजे गढ़ी के सागवाडि़या में एक धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेंगे वहीं दोपहर 1.00 बजे ग्राम पंचायत अडोर में फूटन तालाब के नहरी तंत्र के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास तथा दोपहर 2 बजे भगोरा तालाब (परतापुर) के नहरी तंत्र के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास करेंगे और बाद में अपने निज निवास नाहरपुरा में जाकर रात्रि विश्राम करेंगे।
जारी कार्यक्रम के अनुसार मालवीया दूसरे दिन 4 फरवरी को प्रातः 10.30 बजे बागीदौरा ब्लॉक के रा.उ.मा.विद्यालय कलिंजरा में जिला स्तरीय व्यायवसायिक शिक्षा स्कील प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता-2022-23 में भाग लेंगे वहीं दोपहर 2 बजे ग्राम पंचायत सोगपुरा में क्रमोन्त उच्च प्राथमिक विद्यालय चौवड़ातलाई का उद्घाटन व अपरान्ह 3 बजे गराडिया में भैरवजी मंदिर के पास सभा को सम्बोधित करेंगे और नाहरपुरा जाकर रात्रि विश्राम करेंगे।
इसी प्रकार जल संसाधन मंत्री मालवीया 5 फरवरी को प्रातः 11 बजे विधानसभा क्षेत्र बागीदौरा के पाटन से शम्भूपुरा सड़क का शिलान्यास करेंगे, दोपहर 2 बजे पाटन बोड़ीगामा से खांटवाड़ा तक की सड़क का शिलान्यास करेंगे तथा बाद में नाहरपुरा में रात्रि विश्राम करेंगे।
कार्यक्रम के अनुसार केबिनेट मंत्री 6 फरवरी को प्रातः 11 बजे पंचायत समिति आनंदपुरी की बोरवानिया ग्राम पंचायत में नवीन ग्राम पंचायत भवन का उद्घाटन करेंगे वहीं दोपहर 2 बजे ग्राम पंचयत सुन्द्राव में सुन्द्राव मेन रोड से शिक्षाकर्मी विद्यालय से छापरा सड़क का उद्घाटन करेंगे। इसी तरह 7 फरवरी को प्रातः 11 बजे वे पंचायत समिति अरथूना की भतार ग्राम पंचयत में कुण्डी वाला भतार, कुण्ड गोविन्दपुरा एनिकटों का शिलान्याय करें तथा दोपहर 1 बजे ग्राम पंचायत ओड़ा (लालपुरा) में कदवाला नाला एनिट का शिलान्यास करेंगे तथा बाद में नाहरपुरा में रात्रि विश्राम करेंग।
जिला कलक्टर मंत्री की 3 से 7 फरवरी तक की यात्रा में सामान्य प्रोटोकॉल, एस्कोर्ट एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु अधीक्षक अभियंता, जल संसाधन विभाग को प्रोटोकॉल, लाइजनिंग अधिकारी के रूप मंें साथ रहने के निर्देश दिये हैं।
–00–
व्यक्तिगत सम्पर्क कार्यक्रम शिविर, पंजीकृत परीक्षार्थियों का सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक विषयों का 15 दिवसीय व्यक्तिगत सम्पर्क कार्यक्रम शिविर 6 से 22 फरवरी तक
बांसवाड़ा, 2 फरवरी। आरएसओएस जयपुर द्वारा आयोजित स्थानीस संदर्भ केन्द्र पर सत्र 2022-23 के स्ट्रीम-1 के पंजीकृत परीक्षार्थियों का सैद्धान्तिक एवं प्रोयोगिक विषयों का 15 दिवसीय व्यक्तिगत सम्पर्क कार्यक्रम शिविर 6 से 22 फरवरी तक आयोजित होगा।
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल राजकीय नूतन उच्च माध्यमिक बांसवाड़ा के संदर्भ केन्द्र प्रभारी ने बताया कि स्थानीय सम्पर्क केन्द्र पर रा.नूतन उच्च माध्यमिक विद्यालय के कक्षा-10 के 79 व कक्षा-12 के 107 तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, दानपुर के कक्षा-10 के 8 तथा कक्षा-12 का एक परीक्षार्थी सम्मिलित होगा।
–00–
बेणेश्वर मेला व सीईटी(ब्म्ज्) समान पात्रता परीक्षा के लिए वाहनों की व्यवस्था
बांसवाडा,2 फरवरी/ जस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा सीईटी(ब्म्ज्) समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सैकण्डरी स्तर) परीक्षा 4 फरवरी से 5 फरवरी का