माय भारत पोर्टल से जुड़कर युवा ले सकेंगे उद्यमिता करियर से संबंधित प्रशिक्षण

डूंगरपुर, 15 दिसम्बर। भारत सरकार द्वारा 31 अक्टूबर 2023 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में युवा कल्याण के लिए मॉय भारत पोर्टल की शुरूआत नए युवा विभाग की संरचना के रूप में की गई हैं। माय भारत पोर्टल का उद्देश्य युवाओं के चहुमुखी विकास के लिए कैरियर, कौशल, कार्यक्रम, कल्याणकारी योजनाओं में सहभागिता तथा 21वीं सदी के अनुरूप प्रशिक्षण एवं प्रतिभागिता के नए अवसर के लिए डिजिटल एवं फिजिकल माध्यमों को एक प्लेटफार्म के रूप में तैयार करना हैं। 16 दिसम्बर को शुरू हो रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान प्रत्येक ग्राम पंचायत पर भारत सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को जोडने के साथ-साथ माय भारत वॉलिंटियर्स का पंजीकरण भी किया जाएगा। युवा सशक्तिरण के लिए शुरू किए गए माय भारत संगठन माह में प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर पंजीकृत युवाओं को कैरियर, व्यवसाय, सकारात्मक व्यक्तित्व विकास के लिए प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के लिए प्रशिक्षित मार्गदर्शकों से जोडेगा। यह पोर्टल युवाओं को जिला एवं राष्ट्रीय स्तर पर युवा कार्यक्रमों से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराकर उन्हें विभिन्न कलात्मक एवं रचनात्मक गतिविधियों में सहभागी बनने का अवसर प्रदान करेगा। पंजीकृत युवा ग्राम पंचायत स्तर पर अपना समूह या युवा क्लब बना पाएंगे जो स्व प्रेरणा से विकास एवं स्वयंसेवा के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर विकसित भारत की परिकल्पना की दिशा में योगदान देंगे।
पोर्टल पर आसानी से पंजीकरण की प्रक्रिया के लिए क्यू आर कोड स्कैन करें
जिला युवा अधिकारी प्रदीप कुमार मीणा ने बताया कि स्टेप 1 में माय भारत वेबसाइट पर विजिट कर रजिस्टर युवा जी पर क्लिक करें। स्टेप 2 में अपना मोबाइल नंबर, ई-मेल प्रविष्ट करें एवं प्राप्त ओटीपी दर्ज कर वेरिफाई करें। स्टेप 3 में नाम, जन्मतिथि, जिला ब्लॉक, पिनकोड आदि जानकारी प्रविष्ट कर वेरिफाई करें एवं स्टेप 4 में मोर डिटेल्स में ई-मेल एवं यूथ टाइप में एनवायकेएस चयन करके सबमिट करें। उन्होंने बताया कि माय भारत पोर्टल जमीनी स्तर पर हर युवा को डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से शिक्षा, कैरियर, कौशन प्रशिक्षण एवं व्यक्तित्व विकास के अवसर प्रदान करने तथा उन्हें कॉरपोरेट सेक्टर, ट्रेनिंग संस्थाओं से जोड़ने की दिशा में सिंगल विंडो प्लेटफार्म हैं। सभी युवा इस पर पंजीकरण कराएं। पंजीकरण प्रक्रिया की गति देने के लिए जिला कलक्टर द्वारा सभी निजी, सरकारी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के साथ-साथ विभिन्न विभागों को भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!