बिज़नेस सर्कल इंडिया द्वारा “फायर इंश्योरेंस” पर जागरूकता सेमिनार का आयोजन आज : मुकेश माधवानी

अनजाने में लगी आग से धन के साथ साथ तन का भी नुकसान हो सकता हे

उदयपुर. बीसीआई के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया की बिज़नेस सर्कल इंडिया ( बीसीआई) और फिनब्रेला के संयुक्त तत्वावधान में ‘अपने व्यवसाय और घर की सुरक्षा के लिए फायर इंश्योरेंस को समझें’ विषय पर जागरूकता सेमिनार का आयोजन मधुश्री ऑडिटोरियम, अशोका पैलेस, शोभागपुरा 100 फीट रोड, उदयपुर में आज शाम 4:30 से 6 बजे होगा ।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता फिनब्रेला के संस्थापक देवेंद्र सिंह करीर होंगे, जो फायर इंश्योरेंस और फाइनेंशियल प्लानिंग के क्षेत्र में गहरी समझ रखते हैं। उनके साथ विशेष अतिथि के रूप में प्रमोद गुप्ता भी उपस्थित रहेंगे, जो पिछले दो दशकों से बीमा उद्योग में कार्यरत हैं और एक अनुभवी अंडरराइटर व फायर इंश्योरेंस विशेषज्ञ हैं।

कार्यक्रम को लेकर बीसीआई के संस्थापक मुकेश माधवानी ने कहा कि फायर इंश्योरेंस केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि व्यापार और घर की सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक कवच है। हमारा उद्देश्य है लोगों को इस विषय पर जागरूक कर उन्हें सुरक्षित भविष्य के लिए तैयार करना।

फिनब्रेला की ओर से आयोजन समन्वयक  दीपक पुरस्वानी ने बताया कि सेमिनार में फायर इंश्योरेंस से जुड़ी नीतियों, क्लेम प्रक्रिया और वास्तविक जीवन के उदाहरणों पर गहराई से चर्चा की जाएगी। इस सेमिनार में बिजनेसमैन, रियल स्टेट से जुड़े कारोबारी, घर मालिक शामिल हो सकेंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!