रणकपुर रोड पर स्टेयरिंग फेल होने से 30फीट गहरी खाई में गिरी बस,करीब दो दर्जन सवारियां घायल

गोगुंदा।उपखंड के सायरा थाना क्षेत्र के रणकपुर रोड पर गुरुवार को राजस्थान रोडवेज की बस अचानक 30 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में करीब दो दर्जन सवारियां घायल हो गई।इनमें से कुछ लोग गंभीर घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि बस का अचानक स्टेयरिंग फेल हो गया और बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।
जानकारी के अनुसार यह बस जोधपुर डिपो की है जो उदयपुर से जोधपुर जा रही थी। तभी सायरा-रणकपुर रोड पर पड़ने वाले विकट मोड़ में अचानक बस की स्टेयरिंग फेल हो गई और बस नीचे खाई में गिर गई। बस में 31 यात्री सवार थे। जिनमें से करीब दो दर्जन घायल हो गए।
ग्रामीणों की मदद से यात्रियों को जैसे-तैसे बस से बाहर निकालकर सड़क तक पहुंचाया गया। सूचना पर सायरा थानाधिकारी प्रवीण सिंह जुगतावत मौके पर पहुंचे और घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
विकट मोड़(घाटे)में रहता है हादसे का खतरा
यह लगभग 15किमी का मार्ग सिंगल वे होने के साथ ही सड़क किनारे गहरी खाई भी है। जहां अक्सर हादसे की संभावना बनी रहती है।साथ ही कई बार भयावक हादसे हुए हैं।लेकिन प्रशासन की ओर से हादसे रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। जंगल के बीच से जा रहे इस रोड पर विकट मोड से होकर गुजरना पड़ता है। इससे पहले भी इस मार्ग पर कई हादसे हो चुके हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!