जिला मुख्यालय सहित ब्लॉक और ग्राम पंचायतों में भी होगा लाइव प्रसारण
आमजन और लाभार्थियों के साथ अधिकारी-कर्मचारी देखेंगे बजट
डूंगरपुर, 09 फरवरी/राज्य सरकार का बजट 10 फरवरी, शुक्रवार को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पेश करेंगे। बचत, राहत और बढ़त के संदेश के साथ राज्य में बजट को लेकर आमजन में उत्सुकता का माहौल है। इसे देखते हुए डूंगरपुर जिले में बजट का आमजन के बीच लाइव प्रसारण किया जाएगा।
जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने इस संबंध में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उपनिदेशक और सभी उपखंड अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जिला मुख्यालय सहित सभी उपखंड और ग्राम पंचायतों तक में राज्य के बजट का लाइव प्रसारण करवाने के निर्देश दिए हैं। जिला कलक्टर ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को अपनी विभागीय योजनाओं के लाभार्थियों के लिए भी बजट का लाइव प्रसारण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। पंचायत समिति स्तर पर वीसी कक्षों, लेपटॉप, कम्प्यूटर व टेलीविजन के माध्यम से सीधा प्रसारण देखने की व्यवस्था की जाएगी।
जिला मुख्यालय पर नगरपरिषद ऑडिटोरियम, पंचायत समिति सभागार एवं जिला अस्पताल सहित सभी सरकारी कार्यालयों व अन्य प्रमुख स्थानों पर एलईडी के माध्यम से बजट का लाइव प्रसारण किया जाएगा। वहीं, उपखंड मुख्यालयों पर स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्रों व उपखंड कार्यालयांे पर बजट का लाइव प्रसारण किया जाएगा। कॉलेज शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार जिले के सभी राजकीय व निजी महाविद्यालयों में बजट का लाइव प्रसारण किया जाएगा।
गुजरात के मुख्यमंत्री 11 को डूंगरपुर आएंगे
डूंगरपुर, 09 फरवरी/गुजरात के मुख्यमंत्री की 11 फरवरी को डंूगरपुर यात्रा प्रस्तावित है। जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने यात्रा के मद्देनजर अधिकारियों की विभागवार जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही एवं व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिये प्रभारियों को नियुक्त किया है।
यात्रा कार्यक्रम के अनुसार गुजरात के मुख्यमंत्री 11 फरवरी को अहमदाबाद से सुबह 10ः30 बजे हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर सुबह 11ः10 बजे पुलिस लाइन डूंगरपुर के हेलिपैड पर उतरेंगे। डूंगरपुर शहर में एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद हेलिकॉप्टर से गलियाकोट के लिए प्रस्थान करेंगे। गालियाकोट में एक कार्यक्रम में शामिल होकर दोपहर 1ः40 बजे हेलीकॉप्टर से गांधीनगर गुजरात के लिए प्रस्थान करेंगे।
राष्ट्रीय लोक अदालत 11 को, तैयारियां जोरो पर
डूंगरपुर। माननीय अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, डूंगरपुर श्री बीएल बुगालिया के नेतृत्व में वर्ष 2023 की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 11 फरवरी 2023 द्वितीय शनिवार को डूंगरपुर जिले में किया जाएगा।
सचिव श्री कुलदीप सूत्रकार ने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में श्रीमान अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा डूंगरपुर मुख्यालय एवं समस्त तालुकाओं में कुल 07 बैंचों का गठन किया गया हैं तथा इस राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनानें के लिए अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला कलक्टर डूंगरपुर व जिले के समस्त न्यायिक अधिकारीगण के साथ आवश्यक बैठक आयोजित कर ली गई हैं। साथ ही जिला कलक्टर डूंगरपुर श्री एलएन मंत्री द्वारा भी समस्त राजस्व अधिकारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये जा चुके हैं। साथ ही सभी संबंधित विभागों के प्रतिनिधीगण व अधिवक्तागण बार संघ डूंगरपुर के साथ भी आवश्यक बैठक की जा चुकी हैं।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, डूंगरपुर श्री कुलदीप सूत्रकार ने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला मुख्यालय व तालुका पर डोर स्टेप व मेगा विधिक चेतना शिविर व जन कल्याणकारी शिविर भी आयोजित किये गये, जहां समस्त तालुका अध्यक्ष व तालुका में पदस्थापित अन्य अधिकारीगण द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से पात्र आमजन को विभिन्न निःशुल्क सरकारी योजनाओं से हाथों- हाथ लाभान्वित भी किया गया।
सचिव श्री कुलदीप सूत्रकार ने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से पक्षकारों को शीघ्र, सस्ता एवं सुलभ न्याय उपलब्ध होता हैं एवं राजीनामा होनें पर न्यायालय फीस भी लौटा दी जाती हैं।