बजट घोषणा एवं फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित

चित्तौड़गढ़, 9 जनवरी। बजट घोषणा एवं फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर गीतेश श्री मालवीय की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास सभागार में आयोजित की गई। बैठक में एडीएम ने एक-एक कर सभी विभागों से संबंधित बजट घोषणाओं और फ्लैग शिप योजनाओं की प्रगति जानी और आवश्यक दिशा- निर्देश प्रदान किए। उन्होंने विभागों से कार्यों में तेजी लाकर जिले की रैंकिंग में सुधार लाने को कहा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को मुफ्त गेहूं वितरण का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने को कहा। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बाल गोपाल योजना में दूध की गुणवत्ता एवं साफ सफाई की जांच हेतु नियमित निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को कन्यादान हथलेवा योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए सामाजिक संगठनों को साथ लेकर कार्य करने के निर्देश प्रदान किए।

एडीएम ने इंदिरा रसोई योजना, मुख्यमंत्री युवा संबल योजना, राजस्थान जन आधार योजना, सिलिकोसिस नीति, पालनहार योजना सहित अन्य अहम योजनाओं और बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए। बैठक में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!