बीटेक छात्र की पिछोला में डूबने से मौत, भारी कपड़ों के कारण बचाव में हुई दिक्कत

उदयपुर, 2 मार्च : शहर की पिछोला झील में रविवार को सिंघानिया यूनिवर्सिटी के बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र जी. सत्यनारायण निवासी काकलकेड़ा, आंध्र प्रदेश की डूबने से मौत हो गई। सत्यनारायण अपने दो दोस्तों के साथ घूमने निकला था और झील में नहाने के दौरान यह हादसा हुआ।

कैसे हुआ हादसा?
पुलिस के अनुसार सत्यनारायण रविवार को यूनिवर्सिटी से आउट पास लेकर दोस्तों संग पिछोला झील घूमने आया था। वहां पहले से कुछ लोग नहा रहे थे, जिसे देखकर उसने भी नहाने का फैसला किया। पहले वह झील में कूदा और सुरक्षित वापस आ गया, लेकिन दूसरी बार कूदने के बाद वह सतह पर नहीं लौटा।

भारी कपड़ों के कारण डूबने की आशंका
सिविल डिफेंस टीम के अनुसार सत्यनारायण को तैरना आता था, लेकिन उसने जो लोअर पहना था, वह भारी कपड़े का बना हुआ था। पानी में भीगने के बाद कपड़े का वजन बढ़ गया, जिससे वह ठीक से तैर नहीं सका और डूब गया।

मौके पर मची अफरा-तफरी
जब सत्यनारायण काफी देर तक बाहर नहीं आया तो दोस्तों को चिंता हुई। उन्होंने शोर मचाया, लेकिन तब तक वह पानी में डूब चुका था। सूचना मिलने पर सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला।

पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा शव
शव को एमबी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में शिफ्ट किया गया है। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है और उनके आने पर पोस्टमॉर्टम के बाद शव सौंप दिया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!