उदयपुर, 9 अक्टूबर : शहर के भूपालपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक देवर ने अपनी ही भाभी को चाकू मारकर घायल कर दिया। आयड़ क्षेत्र में घटी इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार किसी पारिवारिक विवाद के चलते बात इतनी बढ़ गई कि गुस्साए देवर सरफराज ने अपनी भाभी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ी। आरोपी ने महिला के पेट व सिर पर कई वार किए और फरार हो गया। मौके पर जमा हुई भीड़ ने महिला को तुरंत महाराणा भूपाल चिकित्सालय पहुंचाया। फिलहाल महिला की स्थित खतरे से बाहर बताई जा रही है। खबर लिखे जाने तक आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर था।
चाकू से जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार
शहर की अंबामाता थाना पुलिस ने चाकू से जानलेवा हमला कर फरार हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 7 अक्टूबर को पिन्टु देवी पत्नी पुष्कर शर्मा निवासी कोल्यारी ने झाडोल थाने में रिपोर्ट दी कि हलवाई का काम करने वाले उसके पति पुष्कर शर्मा पर 6 अक्टूबर की रात को किसी अज्ञात आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया। आरोपी हमलावर पीठ और हाथ पर चाकू से वार कर अंधेरे में फरार हो गया। मामले में कार्रवाई करते हुए अम्बामाता थानाधिकारी डॉ. हनवन्त सिंह राजपुरोहित की एक टीम ने 26 वर्षीय हिम्मत पुत्र किशन तेली निवासी रामपुरा अम्बामाता को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया उसका किसी से झगड़ा था, जिसकी शक्ल पीड़ित से मिलती—जुलती है, इसी धोखे में उससे ये घटना हो गई। बताया जा रहा है कि अभियुक्त के विरूद्ध पूर्व में भी अम्बामाता थाने में मारपीट व हत्या के प्रयास के 3 प्रकरण दर्ज हैं। मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है।