खाट पर सोए साले पर जीजा चाकू से किया वार, युवक हुआ गंभीर घायल

डूंगरपुर, 12 मई (ब्यूरो) । काेतवाली थाना क्षेत्र के भंडरिया उपला फला गांव में जीजा ने चाकू के चार बार हमला कर अपने साले काे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद जीजा माैके से फरार हाे गए। साले काे जिला अस्पताल में अाईसीयू वार्ड में भर्ती कराया। जानकारी अनुसार भंडरिया उपला फला निवासी नाथू पुत्र नारायण पदमात घर में खांट पर साेया हुअा था। खांट पर उसके बांसवाड़ा निवासी माेहन पुत्र रामू गरासिया बैठे हुए थे। इस दाैरान सुबह दाेनाे के बीच काम काे लेकर बातचीत कर रहे थे।बातचीत करते के दाैरान खांट के बैठे जीजा ने चाकू से खांट पर साेए बडे साले नाथू के पेट, पीठ, सिर अाैर हाथ पर चार जगह चाकू से वार कर लहूलुहान कर माैके से फरार हाे गए। अचानक हुए घटनाक्रम के बीच नाथू के घर में अफरा तफरी मच गया। सूचना मिलने पर नाथृू के छाेटा भाई ललित माैका पहुंचा तथा लहूलुहान भाई काे अाॅटाे में लेकर डूंगरपुर जिला अस्पताल में लेकर पहुंचे। नाथू के छाेटे भाई ने ललित पदमात ने बताया कि उसकी बहन कल्पना से दाे साल पहले बांसवाड़ा निवासी माेहन पुत्र रामू गरासिया के साथ शादी करवाई थी। दाेनाें पति पत्नी कुछ दिन पूर्व ससुराल अाए थे। बड़ा भाई नाथू अाैर जीजा माेहन गरासिया दाेनाें डूंगरपुर शहर में काम भी जा रहे थे। रविवार काे दाेनाें काम पर नहीं जाकर घर पर थे। इस दाैरान किसी बात काे लेकर जीजा माेहन ने बड़े भाई के ऊपर चाकू से नाथू के शरीर पर चार जगह वार कर गंभीर रूप से घायल कर फरार हाे गया। चाकू के हमले से नाथू के पेंट की अंतड़िया भी बाहर निकल गई। परिजन अाॅटाे लेकर जिला अस्पताल लेेकर पहुंचे जहां प्रथामिक उपचार के बाद नाथू के हालत गंभीर हाेने पर अाईसीयू वार्ड में भर्ती करवाया गया। जहां डाॅक्टराें के देख रेख में इलाज जारी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!