—एक साथ दो परिवारों के चिराग बूझे
डूंगरपुर, 29 नवंबर. बिछीवाडा थाना क्षेत्र के लेहणा घाटी में एक निजी डाक पार्सल वाहन के डिवाइडर के टकराने पर जीजा—साले की मौत का मामला सामने आया है। दो दिन पहले बुधवार को वाहन से गुजरात जा रहे थे, तभी अंसतुलित होकर वाहन डिवाइडर से टकरा गया। जहां पर दोनो की मौत होने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया।
बिछीवाडा थाना क्षेत्र में बुधवार को एक निजी डाक पार्सल वाहन के डिवाइडर से टकराने से दो युवकों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोवडा पंचायत समिति के पुनाली निवासी हितेश पुत्र सुखदेव अहारी अपने जीजा केसरीयाजी निवासी मुकेश कलासुआ के साथ डाक पार्सल वाहन लेकर गुजरात जा रहा था। तभी नेशनल हाईवे 48 पर लेहणा घाटी में वाहन असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गया। जिसमें दोनो जीजा—साला गंभीर घायल हो गए। 108 एम्बुलेंस की सहायता से दोनो का जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर गुरुवार को केसरीयाजी निवासी मुकेश कलासुआ का ईलाज के दौरान मौत हो गई। उसके शव का पोस्टमार्टम कर परिजन को सौंपा गया। वही साले हितेश पुत्र सुखदेव अहारी का आज सुबह तडके निधन हो गया। इसके बाद शव को जिला मोर्चरी में रखवाया गया है। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। हितेश अहारी की डेढ साल पहले ही शादी हुई थी। उसके एक वर्ष का लडका है। दोनो परिवारों में मातम छा गया। हादसे के बाद गांव में शोक की लहर छा गई।