उदयपुर, 20 अप्रैल : जिले के नाई थाना क्षेत्र के डोडावली गांव में पारिवारिक विवाद हिंसक रूप ले बैठा। 18 अप्रैल को शाम करीब 6 बजे दीताराम (35 वर्ष) निवासी डोडावली पाना जी का खेड़ा पर उसके छोटे भाई मोहन ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।
सूत्रों के अनुसार आपसी कहासुनी के बाद मोहन ने दीताराम के सिर और हाथ पर कुल्हाड़ी से वार कर गंभीर चोटें पहुंचाई। हमले के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायल दीताराम को प्राथमिक चिकित्सा के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। घटना की सूचना पर नाई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हमलावर मोहन की तलाश की जा रही है।
पैसों के विवाद में हुई मारपीट
उदयपुर, 20 अप्रैल : जिले के खेरोदा थाना क्षेत्र के कुंथवास गांव की भागल में पैसों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पुलिस के अनुसार पीड़ित अरुण सिंह (40 वर्ष) निवासी कुंथवास भागल ने आरोपी लाल सिंह पुत्र भंवर सिंह निवासी कुंथवास पर आरोप लगाया कि उसने पैसों को लेकर हुए विवाद में पहले गाली-गलौज और फिर हाथापाई कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।