घासा। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रख्यावल के राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल विठौली में सोमवार रात्रि को अज्ञात बदमाशों ने स्कूल में घुसकर कंप्यूटर सामग्री चुराकर ले गए हैं जानकारी के अनुसार स्कूल में सोमवार रात्रि को स्कूल की कंप्यूटर लैब के पीछे खिड़की का रोशनदान तोड़कर बदमाश कमरे के अंदर घुसे कमरे में रखें एक सीपीयू , एक मॉनिटर , तीन माउस , तीन कीबोर्ड , स्पीकर सिस्टम अज्ञात बदमाश ले गए हैं उक्त घटना का पता मंगलवार सुबह स्टाफ स्कूल पहुंचा तो पता चला जिस पर ग्रामीणों एवं सरपंच कानसिंह राव एवं पुलिस को सूचना दी जिस पर घासा थाने के एएसआई मांगीलाल मंय टीम ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया है विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं एसएमसी अध्यक्ष राधेश्याम पालीवाल ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट देकर कारवाई करने की मांग है गोरतलब है कि इससे पूर्व भी करीब चार माह पूर्व भी अज्ञात बदमाश कंप्यूटर सामग्री चुरा कर ले गए थे
स्कूल में घुस कंप्यूटर सामग्री चुरा ले गए
