कंटेनर से अंग्रेजी शराब की 196 पेटियां जब्त, कपड़ो के कार्टून के बीच शराब तस्करी की जा रही थी
• तीन आरोपी गिरफ्तार, हरियाणा से गुजरात होनी थी सप्लाई
चित्तोड़गढ़ , 12 मार्च। चित्तौड़गढ़ जिले की भदेसर थाना पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी के विरूद्ध बडी कार्रवाई कर एक कंटेनर से अंग्रेजी शराब की अलग अलग ब्रांड की 196 पेटियां जब्त की है। पुलिस ने तीन तस्करों नांगल मुबारिकपुर थाना नगीना जिला नूह निवासी नसीम मेव पुत्र अब्बास (23) व मोहम्मद साद पुत्र नजीम मेव (22) एवं साकरस थाना फिरोजपुर झिरका जिला नूह निवासी यायाहा मेव पुत्र दीनू मेव (24) को गिरफ्तार किया है। कंटेनर में कपड़ो के कार्टून की आड़ में शराब की हरियाणा से गुजरात तस्करी की जा रही थी।
एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि जिले मे अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई के लिए सभी थानाधिकारियो का दिशा निर्देश दिये गये। इसी क्रम में एएसपी सरिता सिंह के व सीओ भदेसर अनिल शर्मा के सुपरविजन एवं थानाधिकारी भदेसर धर्मराज मीना के नेतृत्व में एएसआई निहाल चंद, सुभाष, गोपाल व सुनील, कांस्टेबल विकास, विजय, रतन सिंह, नरेन्द्र, मुरलीधर, धर्मेंद्र, रामफूल व रामेश्वर द्वारा बुधवार को अवैध शराब तस्करी की सूचना पर चितौडगढ- उदयपुर हाइवे पर सुखवाडा पुलिया के पास नाकाबंदी की गई।
नाकाबंदी के दौरान एक कंटेनर को रोक तलाशी ली तो उसमे कपड़ो के कार्टून भरे हुए थे। जिनको हटाकर देखा गया तो कपड़ो के कार्टून के नीचे अवैध हरियाणा मेक अग्रेजी शराब की अलग अलग ब्राड रायल स्टेग, मेक्डोनल्ड, रॉयल चैलेन्जर, ऑल सीजन की कुल 196 पेटियाँ मिली। अवैध शराब व कंटेनर जब्त कर आरोपी नसीम मेव, यायाहा मेव व मोहम्मद साद मेव को गिरफतार किया गया।
मामले में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है। उक्त कार्रवाई मे भदेसर थाने के कांस्टेबल रतन सिह की विशेष भूमिका रही।
—