रिश्वत आरोपी अधिकारी सलाखों के पीछे

40 हजार की रिश्वत लेते एसीबी ने किया था गिरफ्तार
उदयपुर, 30 जुलाई (ब्यूरो): भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की उदयपुर टीम द्वारा 40 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े एसीबी के दोनों अधिकारियों को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गौरतलब है कि एसीबी की उदयपुर इन्टे. इकाई को शिकायत मिली थी कि जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता गणपत शर्मा एवं अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी गजेन्द्र सिंह राजपूत द्वारा परिवादी की फर्म को मिले टेण्डर के संबंध में कार्यादेश जारी करने की एवज में 90 हजार रूपये की रिश्वत मांगी जा रही है। मामले में कार्रवाई करते हुए एसीबी उदयपुर के उप महानिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल के सुपरविजन में एसीबी की उदयपुर इन्टे. इकाई की पुलिस निरीक्षक डॉ. सोनू शेखावत की टीम ने आरोपियों को 40 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। एसीबी द्वारा दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद मंगलवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा के अनुसार आमजन की सहायता के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो का हैल्पलाइन नम्बर 1064 एवं Whatsapp नं. 94135-02834 चौबीसों घंटे कार्य करता है। जिस पर आप शिकायत करके आपसे रिश्वत मांगने वाले व्यक्ति की शिकायत कर उचित कार्रवाई कर सकते हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!