फतहनगर के अमित बंसल को ब्रांड एंबेसडर सम्मान

फतहनगर। राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहनगर में नेशनल यूथ पार्लियामेंट ऑफ द भारत के मार्गदर्शन में फॉस्टर संस्थान एवं श्री कल्याणेश्वरी चैरिटेबल ट्रस्ट एवं राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच के साझे में राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर सम्मान अमित बंसल को चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहनगर डाॅ.विजय जैन के हाथों प्रदान किया गया।

कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर डॉ ललित नारायण आमेटा के अनुसार फतहनगर निवासी अमित बंसल द्वारा डिजिटल माध्यम से साहित्य लेखन में श्रेष्ठ योगदान के लिए उक्त सम्मान प्रदान किया। इनके द्वारा राष्ट्रीय पुस्तक 21वीं सदी में मेरा भारत में फतहनगर को आने वाले 75 साल का विकसित मॉडल प्रस्तुत किया है। इस अवसर पर सीनियर नर्सिंग ऑफिसर गोपाल आमेटा, वनपाल सुरेश शर्मा रेंज मावली, नर्सिंग ऑफिसर प्रकाश गुर्जर, लैब टेक्नीशियन नरेंद्र वैष्णव आदि उपस्थित थे।

बोर्ड बैठक में लिए प्रस्तावों की पालना को लेकर भाजपा पार्षद ने अधिशासी अधिकारी को लिखा पत्र

फतहनगर। केन्द्र से लेकर पालिका तक भाजपा का शासन होने के बावजूद भाजपा पार्षद को प्रस्तावों की पालना नहीं होने को लेकर अधिशासी अधिकारी को पत्र लिखना पड़ गया। यों भी पालिका की बैठकें नियमित नहीं हो रही है। जो बैठकें पूर्व में हुई है उनमें लिए प्रस्तावों की पालना नहीं होने की भाजपा पार्षद गजेन्द्रसिंह रावल ने शिकायत की है।

रावल ने अधिशासी अधिकारी को दिए पत्र में बताया कि नगर पालिका फतहनगर सनवाड की साधारण सभा में जनहित के जो प्रस्ताव लिये गये है उनकों अमल में आज दिन तक नही लाया गया जिससें प्रतीत हो रहा है कि नगर पालिका प्रशासन साधारण सभा के प्रस्ताव को नही मानते है। रावल ने बताया कि होलसेल सब्जी मण्डी जिससें राहगीरों को हमेशा हादसे की आशंका रहती है को अन्यत्र स्थानान्तरित करवाया जाना आवश्यक है। इसके अलावा सरदार पटेल स्टेडियम में प्रस्तावित भवन को मूर्त रुप प्रदान करें एवं जनहित से सम्बन्धित समस्त वार्डों के आवश्यक कार्य निविदा जारी करवाकर पूर्ण करावें। इण्टाली चैराहे पर पिछले दो वर्षों से हो रही क्षतिग्रस्त रोड को दुरस्त करावें। नगर पालिका द्वारा निर्मित जो भी नाले है बारिश की वजह से भराए है उनको खाली कराया जावे एवं डिवाईडर पर कन्टीली झाडियो की सफाई करावें। नगर में सफाई व्यवस्था चरमरायी हुई है, जिसे तुरन्त प्रभाव से दुरस्त करावें। रावल ने पत्र की प्रतिलिपियां स्वायत्त शासन मंत्री एवं स्थानीय निकाय के उप निदेशक को भी भेजी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!