प्रमुख शिक्षाविदों का विचार मंथन शिक्षा – सवांद कार्यक्रम 11 जून को

महाराणा प्रताप के गौरव एवं इतिहास पर होगी चर्चा
उदयपुर। नई शिक्षा नीतियों में मेवाड़ के पूर्व इतिहास को जोड़ने एवं नव युवा पीढ़ी को मेवाड़ के महान योद्धा महाराणा प्रताप के बारे में जानकारी प्रदान करने हेतु शहर के प्रमुख शिक्षाविदों के संगम शिक्षा सवांद में परिचर्या कार्यक्रम 11 जून को अशोका पैलेस में होगा।

कार्यक्रम के संयोजक मुकेश माधवानी ने बताया कि यह कार्यक्रम जर्नादन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय एवं ग्लोबल एज्युकेशन कान्क्लेव के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होगा। जिसके मुख्य अतिथि राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति कर्नल एस. एस. सारगदेवोत होंगे एवं मुख्य वक्ता इतिहासकार श्रीकृष्ण जुगनु एवं डॉ. चन्द्रशेखर शर्मा  होंगे।
कार्यक्रम के सहयोग की जनार्दनराय यूनिवर्सिटी के कुलपति कर्नल एस.एस. सारंगदेवोत ने बताया कि मेवाड़ के महान योद्धा महाराणा प्रताप के इतिहास को शिक्षा के पाठयक्रमों मे प्रमुखता से जोड़ा  जाना चाहिए
कार्यक्रम आयोजक विकास जोशी ने बताया कि ग्लोबल एज्युकेशन कान्क्लेव द्वारा विगत 5 वर्षों से शिक्षा जगत के लिए कान्क्लेव, सम्मान समारोह, अलग-अलग विषयो पर समय-समय पर परिचर्चा होती रहती है। इसी कड़ी में महाराणा प्रताप की 484वी जयंती के उपलक्ष्य में शहर के शिक्षाविदों के साथ  मंथन कर महाराणा प्रताप की वीर कथाओं को पाठ्यक्रम में शामिल करने एवं उनके द्वारा किये गये कार्यों पर चर्चा की जाएगी।

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण – इस कार्यक्रम में परिचर्चा के साथ हाल ही में घोषित परिणामों में विद्यालयों के 10वीं एवं 12वीं के होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही शहर के प्रमुख विद्यालयों एवं संस्था प्रधानों को भी कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!