सरस डेयरी के दूध उत्पादकों को 221867 लाख का बोनस वितरित

सलूंबर। जिले के सराड़ा तहसील अंतर्गत ग्राम नया सराड़ा में दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति पर 44 दुग्ध उत्पादकों को 2 लाख 21 हजार 867 रुपए का बोनस वितरित किया गया। बोनस मे प्रथम स्थान कुरजी पिता भीमजी पटेल रहे उन्हें 12050 रुपये बोनस मिला। समारोह के मुख्य अतिथि उदयपुर डेयरी चेयरमैन डाल चंद्र डांगी थे। अध्यक्षता डॉ. गिरिराज शर्मा प्रबंधक विशिष्ट अतिथि कठावला धुनी बावजी हितेशानंद सरस्वती महाराज एवं बहादुर सिंह सिसोदिया एवं स्थानीय डेयरी अध्यक्ष रतनलाल पटेल थे। डेयरी चेयरमैन द्वारा दुग्ध संघ से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। जिसमें सदस्य के बीमा, पशु बीमा, सरस लाडली, महिला प्रसव योजना की जानकारी दी। इस मौके पर डेरी सुपरवाइजर मणिलाल खींची , दिलीप सिंह चुंडावत , बालू राम मेहता , कमल , हीरालाल पटेल , दौलत राम पटेल, मानजी पटेल, कुर्जी पटेल , गंगाराम , भगवान लाल, गोविंद राम पटेल , गंगाराम पटेल सहित ग्रामीण उपस्थित रहे ।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!