45 यूनिट रक्तदान
उदयपुर, 13 मार्च। भारतीय संस्कृति अभ्युत्थान न्यास द्वारा संचालित “केशव रक्त पेढी” का रक्तदान कार्यक्रम बेकनी पुलिया स्थित जेठानंद हनुमान मंदिर में सम्पन्न हुआ। इसमें समाज के पुरुष एवं महिलाओं ने 45 यूनिट रक्तदान किया, जिसमें सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र दिया गया। समाज सहायतार्थ, भारतीय संस्कृति अभ्युत्थान न्यास का सेवा विभाग समय समय पर रक्तदान के कार्यक्रम करता रहता है। इस अवसर पर न्यास के अध्यक्ष हेमेंद्र श्रीमाली, सचिव पंकज पालीवाल एवं वनवासी कल्याण आश्रम के गोपाल कुमावत समेत वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।