रक्तदान शिविर आज

उदयपुर। जैन सोशल ग्रुप प्लेटिनम द्वारा सर्वसमाज हितार्थ श्री जिनदत्तसुरी धर्मशाला (वासुपूज्य), मेवाड़ मोटर्स गली में रविवार प्रातः 8 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक एक भव्य रक्तदान शिविर ’रक्तगौरव 2.0 का आयोजित किया जाएगा।
संस्थापक अध्यक्ष जितेंद्र हरकावत ने बताया कि सभी समाज के लोगों से रक्तदान करने की अपील की है। ग्रुप अध्यक्ष विपिन जैन ने बताया कि आयोजकों ने रक्तदान, जीवनदान देने का सबसे महान कार्य है, और प्रत्येक व्यक्ति को इस पुनीत कार्य में भाग लेना चाहिए। इच्छुक रक्तदाता अपने नाम पंजीकृत करवा सकते हैं।
सचिव सुमित खाब्या ने बताया इस आयोजन को सफल बनाने के लिए जेएसजी प्लेटिनम ग्रुप के सदस्यों ने पूरी तैसारी कर ली है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!