एमपीयूएटी में रक्तदान शिविर का आयोजन

उदयपुर। गुरूवार को महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण निदेशालय व जिला रेडक्रोस समिति के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान कृषि महाविद्यालय के कीट विज्ञान विभाग में विशाल रक्तदान शिविर का की आयोजन किया गया। जिसमे 250 युनिट रक्तदान किया। छात्र कल्याण अधिकारी, इससे पूर्व डॉ० मनोज महला ने मुख्य अतिथि माननीय कुलपति महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का पुष्पगुच्छ एवं उपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया समारोह की अध्यक्षता अधिष्ठाता आर.सी ए. डॉ. आर.बी दुबे ने की कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि डॉ० लोकेश गुप्ता अधिष्ठाता डेयरी महाविद्यालय एवं सोसायटी के श्री खमेसरा थे। डॉ महला ने सभी आगन्तुक अतिथियों, छात्र-छात्राओं, विश्वविद्यालय के अन्य गणमान्य कर्मचारियों का स्वागत करते हुए अपने स्वागत भाषण में छात्र-छात्राओं को रक्तदान-अंगदान के बारे में बताया और कहा कि रक्तदान स्वास्थ के लिए भी लाभदायक है। मुख्य अतिथि माननीय कुलपति महोदय ने अपने वक्तव्य में रक्तदान की महत्तता, रक्त की शरीर मे मात्रा एवं संचरण क्रिया के साथ-साथ अपने 30 वर्ष से रेडकोस सोसायटी से जुड़े होने बात करते हुए विभिन्न पहलुओं पर छात्रों के साथ चर्चा की जिसमें उन्होंने रक्तदान, जीवन दान, रक्तदान महादान पर विस्तार पूर्वक छात्रों को समझाते हुए उन्हें प्रोत्साहन प्रदान करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया। विशिष्ठ अतिथि डॉ० लोकेश गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त करते हुए रक्तदान करते समय ध्यान रखने योग्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं को अपनाने की बात कही। समारोह का संचालन स्वयं डॉ० महला ने किया गया। समापन अवसर पर डॉ० धृति सोलंकी, अधिष्काता सामुदायिक विज्ञान एवं व्यवहार महाविद्यालय ने छात्र-छात्राओं, अतिथियों एवं समस्त आगन्तुक महानुभावों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विवि में कार्यरत, कर्मचारी एवं अन्य उपस्थित थे। जिसमें, डा० हेमन्त स्वामी, डॉ० आर.एल. सोनी, डॉ० एम.एल. ओझा, डॉ० केवल चन्द, डॉ० के. डी. आमेटा, डॉ एस.एस. लखावत, डॉ० एल. एन. महावर, डॉ0 सुभाष मीणा, डॉ० मोनिका राय, डॉ० राजश्री गांधी, श्री मधुकर स्वर्णकार, डॉ० प्रेमलता, डॉ० व्यास आदि उपास्थित थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!