उदयपुर। गुरूवार को महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण निदेशालय व जिला रेडक्रोस समिति के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान कृषि महाविद्यालय के कीट विज्ञान विभाग में विशाल रक्तदान शिविर का की आयोजन किया गया। जिसमे 250 युनिट रक्तदान किया। छात्र कल्याण अधिकारी, इससे पूर्व डॉ० मनोज महला ने मुख्य अतिथि माननीय कुलपति महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का पुष्पगुच्छ एवं उपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया समारोह की अध्यक्षता अधिष्ठाता आर.सी ए. डॉ. आर.बी दुबे ने की कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि डॉ० लोकेश गुप्ता अधिष्ठाता डेयरी महाविद्यालय एवं सोसायटी के श्री खमेसरा थे। डॉ महला ने सभी आगन्तुक अतिथियों, छात्र-छात्राओं, विश्वविद्यालय के अन्य गणमान्य कर्मचारियों का स्वागत करते हुए अपने स्वागत भाषण में छात्र-छात्राओं को रक्तदान-अंगदान के बारे में बताया और कहा कि रक्तदान स्वास्थ के लिए भी लाभदायक है। मुख्य अतिथि माननीय कुलपति महोदय ने अपने वक्तव्य में रक्तदान की महत्तता, रक्त की शरीर मे मात्रा एवं संचरण क्रिया के साथ-साथ अपने 30 वर्ष से रेडकोस सोसायटी से जुड़े होने बात करते हुए विभिन्न पहलुओं पर छात्रों के साथ चर्चा की जिसमें उन्होंने रक्तदान, जीवन दान, रक्तदान महादान पर विस्तार पूर्वक छात्रों को समझाते हुए उन्हें प्रोत्साहन प्रदान करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया। विशिष्ठ अतिथि डॉ० लोकेश गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त करते हुए रक्तदान करते समय ध्यान रखने योग्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं को अपनाने की बात कही। समारोह का संचालन स्वयं डॉ० महला ने किया गया। समापन अवसर पर डॉ० धृति सोलंकी, अधिष्काता सामुदायिक विज्ञान एवं व्यवहार महाविद्यालय ने छात्र-छात्राओं, अतिथियों एवं समस्त आगन्तुक महानुभावों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विवि में कार्यरत, कर्मचारी एवं अन्य उपस्थित थे। जिसमें, डा० हेमन्त स्वामी, डॉ० आर.एल. सोनी, डॉ० एम.एल. ओझा, डॉ० केवल चन्द, डॉ० के. डी. आमेटा, डॉ एस.एस. लखावत, डॉ० एल. एन. महावर, डॉ0 सुभाष मीणा, डॉ० मोनिका राय, डॉ० राजश्री गांधी, श्री मधुकर स्वर्णकार, डॉ० प्रेमलता, डॉ० व्यास आदि उपास्थित थे।
Related Posts
-
लेकसिटी में पहली बार हुआ उदयपुर चिल्ड्रन बिजनेस फेयर, मेले से होने वाली आय संस्थान को दी जाएगी मदद
Udaipurviews2 hours agoउदयपुर. लेकसिटी में बच्चों के बीच करुणा, दया और सामाजिक जिम्मेदारी जैसे मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से "उदयपुर चिल्ड्रन बिजनेस फेयर 2024" का सफल आयोजन रविवार को हुआ। ... -
एक शाम भैरव के नाम श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव भक्ति संध्या में झूमें उठें भक्तगण
Udaipurviews4 hours agoहर जनम में दादा तेरा साथ चाहिये...... उदयपुर। श्री नाकोड़ा पूर्णिमा मण्डल की ओर से 22 दिसम्बर रविवार संाय साढ़े 6 बजे न्यू नवरत्न कॉम्पलेक्स स्थित जीरावाला पार्श्वनाथ मन्दिर प्रांगण... -
जार के संजय सैनी प्रदेश अध्यक्ष व सुरेश पारीक प्रदेश महासचिव निर्वाचित
Udaipurviews5 hours agoजर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के चुनाव सम्पन्न, भंवर सिंह बने संगठन महासचिव जयपुर। जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के द्विार्षिक चुनाव में संजय कुमार सैनी प्रदेश अ... -
राष्ट्रीय लोक अदालत: 29 करोड़ से अधिक के अवार्ड पारित
Udaipurviews6 hours agoउदयपुर, 22 दिसंबर : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली और राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशन में 22 दिसंबर को उदयपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया ... -
जमीन पर धोखाधड़ी का मामला: भूमाफियाओं पर बेदखली का आरोप
Udaipurviews6 hours agoउदयपुर, 22 दिसंबर : जिले के बडगांव थाना क्षेत्र में भूमि से जुड़ा धोखाधड़ी का गंभीर मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता मन्ना पुत्र थावरा मीणा निवासी पई ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताय... -
अज्ञात बाइक सवार ने मारी बुजुर्ग को टक्कर
Udaipurviews6 hours agoउदयपुर, 22 दिसंबर : जिले के बडगांव थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार की लापरवाही के चलते बुजुर्ग घायल हो गया। पीड़ित रमेश चंद्र पुत्र देवीलाल निवासी बडगांव ने पुलिस को दी रिपोर्ट में ब...