उदयपुर। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक और सिंध के वीर सपूत अमर शहीद हेमू कालाणी के 82वें बलिदान दिवस के अवसर पर उदयपुर में शक्ति नगर स्थित सनातन मंदिर में एक विशाल रक्तदान एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम रविवार को आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का आयोजन और मुख्य विशेषताएं
श्री बिलोचिस्तान पंचायत के महासचिव विजय आहुजा ने बताया कि शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक किया गया। इस दौरान 35 यूनिट रक्तदान हुआ, और निशुल्क चिकित्सा सेवाएं प्रदान की गईं।
रक्तदान शिविर में आरएनटी मेडिकल कॉलेज की टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई। टीम में डॉ. सुरेश लखारा, डॉ. कैलाश कुमार, डॉ. कृतिका लोढ़ा, ज्योति आमेटा, अभिषेक, अंकित, हिमांशु, और सुरेश ब्लड बैंक के सदस्यों ने सेवाएं दीं।
चिकित्सा शिविर में होम्योपैथिक डॉक्टर दीपमाला चौधरी और फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर खुशबू अरोड़ा ने अपनी निशुल्क सेवाएं प्रदान कीं।
स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ
हेमू कालाणी युवा मंच के अध्यक्ष राजेश खत्री ने बताया कि इस कार्यक्रम में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भोपालपुरा की टीम ने डॉक्टर कैलाश शर्मा के नेतृत्व में भाग लिया। टीम में डॉक्टर महर्षि व्यास, डॉक्टर चेतन, और ANM रेखा लोहार शामिल थे।
स्वास्थ्य शिविर में कुल 270 लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया। शिविर में आवश्यक दवाइयां भी निशुल्क वितरित की गईं।
रक्तवीरों का सम्मान
भारतीय सिंधु सभा के सुरेश कटारिया ने बताया कि शिविर के दौरान रक्तदान करने वाले सभी रक्तवीरों का विशेष सम्मान किया गया।
यह कार्यक्रम अमर शहीद हेमू कालाणी की स्मृति को जीवंत रखने और समाज के प्रति योगदान देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
सार्वजनिक सहयोग
इस कार्यक्रम ने समाज में सेवा और बलिदान की भावना को प्रोत्साहित किया। शिविर के सफल आयोजन के लिए सभी डॉक्टर, स्वयंसेवक और समाजसेवी संस्थाओं का योगदान सराहनीय रहा।