भारतीय सेना के साथ नारायण सेवा का शिविर
कश्मीर में कृत्रिम अंग माप व सर्जरी के लिए 150 से अधिक दिव्यांगों का चयनउदयपुर 21 मई। उत्तरी कश्मीर के गांदरबल जिले में दिव्यांगों के निःशुल्क कृत्रिम अंग (हाथ-पैर) तैयार करने के लिए नारायण सेवा संस्थान द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय शिविर के पहले दिन शनिवार को 150 से अधिक लोगों माप लिये गये एवं निःशुल्क सर्जरी के लिए चयन किया गया।संस्थापक कैलाश मानव ने बताया कि आर्मी गुडविल सैकण्डरी स्कूल, माकगुंड में कृत्रिम अंग माप शिविर का उद्घाटन सेना में मेजर अनूप व केप्टन विपुल ने किया। संस्थान अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने उनका स्वागत करते हुए संस्थान के विविध निःशुल्क सेवा…