एक साल से फरार 02 स्थाई वारंटी गिरफ्तार
थाना लसाडियाः- थाना लसाडिया के प्रकरण संख्या 13/2019 धारा 138 एनआई एक्ट के वांछित स्थाई वांरटी अभियुक्त श्री लखाराम पिता गोविन्दा व प्रकरण संख्या 228/2020 धारा 4/25 आर्मस एक्ट के स्थाई वांरटी अभियुक्त केवचन्द उर्फ केवा पिता केशा को जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर द्वारा गठित टीम ने गिरफ्तार किया।जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर श्री मनोज कुमार द्वारा स्थाई वारण्टीयों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री मुकेश सांखला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदयपुर ग्रामीण व श्रीमती सुधा पलावत वृताधिकारी वृत सलुम्बर के सुपरविजन में श्री विजेन्द्र सिंह थानाधिकारी लसाडिया मय टीम द्वारा थाना हाजा के स्थाई वारंटी अभियुक्त लखाराम…