पिता की हत्या के मामले में अभियुक्त गिरफ्तार
थाना झाडोलः- दिनांक 26.05.2022 को प्रार्थी फतेहलाल पिता वजा जी निवासी कोचला, सागीया फला, झाडोल जिला उदयपुर ने रिपोर्ट पेश की कि हम चार भाई है सभी अपने परिवार सहित अलग अलग रहते है। मेरे माता पिता भी अलग रहते है। कल दिनांक 25.05.2022 की शाम करीब सात बजे की बात है मै अपने घर पर था कि मेरा सबसे छोटा भाई बन्शीलाल मेेरे पिताजी वजा पिता देवा जी पारगी के साथ गाली गलौच कर मारपीट करने पर उतारु हो रहा था। जिस पर मै घर से गया तो मेरे पिछे लठ लेकर दौडा तो मै मौके से भाग गया…